नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। फरवरी महीने में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक में कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं, जिसे लोग सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है।
आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं। कहा जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होता है। ऐसे में कपल्स इस दिन को काफ़ी ख़ास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। प्रोमिस डे पर कपल अपने रिश्तों को लेकर कई चीजों के बारे में प्रॉमिस करते हैं।
प्रोमिस डे पर करें यह तीन वादे
केयर करने का करें पहला वादा
हर रिश्ते में पार्टनर की यह ख्वाहिश होती है कि उनका पार्टनर उनकी परवाह करें, उनके देखभाल करें। यह चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसलिए इस प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ ये प्रोमिस करें कि आप उनका जिंदगीभर ख्याल रखेंगे। उनकी परवाह करें। साथ ही आप उनकी बातों को अहमियत देंगे। ऐसा करने से आपका पार्टनर काफी खुश होगा।
हमेशा साथ रहने का करें दूसरा वादा
प्रोमिस डे पर आप अपने पार्टनर को इस बात की श्योरटी दें कि आप उनके साथ एक टीम बनकर रहेंगे। जब भी उनपर मुसीबत आएगी, तो आप उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका हर एक मोड़ पर साथ निभाएंगे। ऐसे वादों से आपके रिश्ते की मजबूती बढ़ेगी।
रिश्ते को मजबूत बनाने का करें तीसरा वादा
कई बार कपल्स रिश्ते में आ जाने के बाद एक-दूसरे की कमियों को निकालकर उसे बदलने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से सामने वाले पर विपरीत असर पड़ता है, जिससे आपके रिश्ते में दरारें आ सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंं, तो इस प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ पहला वादा ये करें कि आप जैसे हैं, मैं आपको वैसे ही पसंद करुंगी। आपके व्यवहार, खानपान, रहन-रहन में बदलाव करने की कोशिश नहीं करुंगी, जिससे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचे।