Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

यू-ट्यूब से सीखे उपकरण बनाना, लगाया करोड़ों का चूना

मीटर में उपकरण के माध्यम से कर देते थे रीडिंग जीरो

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश सरकार द्वारा भले ही बिजली चोरी रोकने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हो, लेकिन बिजली चोरी करने वाले सरकार के हर प्रयास को नाकाम कर देते हैं। जिसका उदाहरण बुधवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैदी कॉलोनी में देखने को मिला।

बुधवार को एसओजी टीम को एक सूचना मिली कि दो व्यक्ति जोकि बिजली के मीटर की रीडिंग को शून्य कर देते हैं। उपकरण भी उनके पास है और इस कार्य को अंजाम देने जा रहे हैं।

सूचना पर एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने टीम के साथ नौचंदी थाना के एसएसआई वरुण शर्मा के साथ घेराबंदी कर दो लोगों को जैदी फार्म चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो मशीनें, मीटर एवं अन्य उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए।

अभियुक्तों ने अपने नाम आकिल पुत्र शुभराती निवासी जैदी फार्म थाना नौचंदी एवं साजिद पुत्र शरीफ निवासी श्यामनगर गली नंबर-छह थाना लिसाड़ी गेट बताये।

सूचना पर विद्युत विभाग के जेई आशुतोष शर्मा, गौतम राठी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं निरीक्षण कर बताया कि ये उपकरण बिजली के मीटर की रीडिंग समाप्त कर देते हैं। जिससे विद्युत विभाग को राजस्व की भारी हानि हो रही है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा इन उपकरणों का डैमो एक घर के मीटर पर पास में ही कराया गया। तो कुछ सेकेंड उक्त उपकरणों को मीटर के सामने घुमाने पर मीटर की रीडिंग शून्य हो गई तथा डिस्प्ले खराब हो गई।

अभियुक्तों ने बताया कि इस बाबत बिल के अनुसार पैसे ले लेते हैं और ये उपकरण पुराने माइक्रोवेव ओवन से यू-ट्यूब पर देखकर तैयार किये हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नौचंदी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.