- सपा, रालोद, आजाद समाज पार्टी ने दिया समर्थन
- भाजपा ने अभी घोषित नहीं किया अपना प्रत्याशी
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में रावली निवासी मनदीप सिंह की पत्नी चरणजीत कौर को सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है। उधर अभी भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले । हालाकि भाजपा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा नेता आयुष चौहान में से किसी एक को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी विगुल बज चुका है। गुरुवार को राज मिलन बैंकटहाल में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर समाजवादी पार्टी, रालोद और आजाद समाज पार्टी सहित भाकियू ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
रावली निवासी मनदीप सिंह की पत्नी समाजवादी पार्टी से जीतकर आई चरणजीत कौर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। हालाकि अभी बसपा और भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
रालोद जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने अपना समर्थन चरणजीत कौर को देते हुए सभी रालोद नेताओं ने जिताने का आह्वान किया। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि अपने पक्ष में 45 सदस्य हैं। हर हाल में सपा का उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा।
इस दौरान आजाद समाज पार्टी के नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, रालोद नेता प्रवीण देशवाल, बृजवीर सिंह, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह, नरेश फौजी, संजीव मलिक, आदित्यवी सिंह आदि मौजूद रहे।