- दीक्षांत परेड समारोह रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बिजनौर में हुआ आयोजित
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिकू्रट आरक्षियों को किया गया सम्मानित
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: गुरुवार कोे रिजर्व पुलिस लाईन्स जनपद बिजनौर के परेड ग्राउण्ड में रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया गया।
रिेक्रूट आरक्षियों की आठ टुकडियों द्वारा दीक्षांत परेड समारोह में हिस्सा लिया गया। परेड के प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नम्बर 12 विशाल तोमर, द्वितीय कमाण्डर चेस्ट नम्बर 136 रोहित कुमार व तृतीय कमाण्डर चेस्ट नम्बर 183 सागर रहे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि तीन नंबर को इनका प्रशिक्षण शुरु हुआ था। 198 रिकू्रट आरक्षियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एएसपी प्रवीण रंजन, अनित कुमार और अन्य राजपत्रित अधिकारीगण व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।