Wednesday, March 22, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeDelhi NCRमनीष सिसोदिया की रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ी

मनीष सिसोदिया की रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। आज मनीष सिसोदिया की रिमांड खत्म हो गई थी। ईडी के अफसरों ने कोर्ट से सात दिन की रिमांड और मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने पांच दिन रिमांड बढ़ा दी। अब 22 मार्च तक जेल भेज दिया।

इससे पहले ईडी ने अदालत में कहा कि अगर सिसोदिया की रिमांड नहीं मिली तो अब तक जो भी जांच हुई है सब बेकार हो जाएगी। वहीं, सिसोदिया के वकील ने पक्ष रखा कि पूछताछ के नाम पर एजेंसी उन्हें सिर्फ इधर-उधर बैठाती है। सात दिनों में सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ हुई है।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि जांच अहम मोड़ पर है अगर अभी हिरासत नहीं मिली तो सब मेहनत बेकार जाएगी। जांच एजेंसी ने बताया कि सिसोदिया से सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ जारी है। 18, 19 तारीख को बयान दर्ज करने के लिए दो लोगों को बुलाया है।

वहीं, मनीष सिसोदिया का दावा है कि उनसे पूछताछ नहीं की जा रही। उनका कहना है कि भले ही मुझे रातभर बैठाओ लेकिन पूछताछ तो करो, पर ये कुछ करते ही नहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments