- सिपाही ने बंधक बनाने और मारपीट में कराई दर्ज रिपोर्ट
- पीड़ित ने तीन नामजद और दस अज्ञात पर कराया मुकदमा
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: क्षेत्र के गांव मंसूरा में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर सिविल ड्रेस में पहुंचें दो सिपाहियों के साथ मारपीट कर बंधक बनाए जाने के मामले में सिपाही ने झिंझाना थाने पर एक नामजद तथा 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर, दो पक्षों की पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक पक्ष ने तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शनिवार की देर रात्रि कैराना कोतवाली में तैनात सिपाही अक्षय कुमार और गौरव झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे। सिपाही अक्षय कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम को वह अपने साथी सिपाही गौरव को साथ लेकर वांछित अभियुक्त की तलाश में वैगनआर गाड़ी नंबर यूपी 16 बीयू 4122 से थाना क्षेत्र के गांव पठेड के जंगल में मुखबिर की सूचना पर पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि वाछिंत अपराधी मंसूरा तथा गांव रोटन के जंगल में है जिस पर मुखबिर को साथ लेकर मंसूरा गांव से निकल रहे थे तो गांव में काफी भीड़ जमा थी।
दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे। जैसे ही हम भीड़ को देखकर रुके तो भीड़ से बिलाल पुत्र अयूब निवासी ग्राम मंसूरा, थाना झिंझाना एकदम चिल्लाकर कहने लगा कि इस गाड़ी में सद्दाम की बुलाई कैराना से पुलिस आई है। ये मुझ को पकड़ना चाहते हैं तो भीड़ से अचानक बिलाल के 8 से 10 साथियों ने हमारी गाड़ी को घेर लिया। जैसे ही हम गाडी से बाहर निकले हम ने बताया कि हम सरकारी काम से जा रहे हैं लेकिन इन लोगों ने हमारी एक नहीं सुनी और हमारे साथ मारपीट कर हम दोनों को तथा मुखबिर मुनव्वर को बंधक बना लिया।
हमारी गाड़ी वैगनआर का शीशा तोड़ दिया तथा कपड़े फाड़ दिए। अक्षय ने बताया कि उसने किसी तरह छूट कर पुलिस को सूचना दी। बिलाल व उसके 8 से 10 साथियों ने हम लोगों को जान से मारने की नियत से मारपीट की व बंधक बनाया।
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर, हारुण पुत्र लियाकत ने देर रात्रि झिंझाना थाने र तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को वह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। शाम को जब वह अपने घर पहुंचे तो घर में सद्दाम पुत्र इरफान व रियाज पुत्र कमरु तथा सद्दाम पुत्र मंजूरा निवासी तीतरवाड़ा अपने तीन- चार साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियारों से मेरी पत्नी रकीबा, मां कीला व भाभी नौशीदा तथा फानो के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसे देखकर दोनों भाईयो ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। सद्धाम पुत्र इरफान ने रकिबा के हाथ में किसी नुकीले धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर हालत में नीचे गिर गई।
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मंसूरा में हुए दो पक्षों के झगडे में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।