Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

एटीएस के समक्ष इनामुल हक उगल सकता है कई बड़े राज

 

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: दो दिन पहले देवबंद से पकड़े गए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इनामुल्हक की एटीएस को कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मिल गई है। उससे एटीएस पूछताछ कर रही है। किसी बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल, इनामुल्हक एटीएस की कस्टडी में है।

देवबंद से पकड़े गए इनामुल्हक को एटीएस ने पिछले दिनों पकड़ा था। कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी है। इनामुल्हक के आतंकी संगठन से तार तो जुड़ गए हैं यह तो साफ हो चुका है।

लेकिन अब एटीएस इनामुल्हक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, तो और बड़ा खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय 12 मार्च को एटीएस ने देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित नजमी हॉस्टल से तीन युवकों को उठाया था।

जिसमे से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो छात्रों को निरोधात्मक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया था। एटीएस को पूछताछ में झारखंड के गिरिडीह के इनामुल्हक उर्फ इनाम इम्तियाज में आतंकी संगठन से कनेक्शन की बात सामने आई थी।

एटीएस ने इनामुल्हक के सोशल अकाउंट को खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य मिले थे। इनामुल्हक आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत को दहलाने वाला था। वह भारत में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की मंशा बनाए बैठा था। जिसकी ट्रेनिंग के लिए वह पाकिस्तान में जाने वाला था।

इससे पहले ही एटीएस ने दबोच लिया था। 15 मार्च को एटीएस ने धारा 108 के तहत थाना देवबंद में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि एटीएस को अंदेशा है कि इनामुल्हक के संपर्क में पश्चिमी यूपी के कई युवक है, जिन्हें वह आतंकी बनाना चाहता था।

वहीं पश्चिमी यूपी में स्लीपर सेल भी तैयार कर रहा था। एटीएस इनामुल्हक से उन स्लीपर सेल और आतंकी संगठन के लोगों को लेकर पूछताछ करेगी। सभी के नाम और पता जानने की कोशिश करेगी। थाना देवबंद प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि इनामुल्हक की 10 दिन की रिमांड को लेने को एटीएस ने याचिका दी थी। लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड ही दी है। एटीएस इनामुल्हक को अपने साथ कड़ी सुरक्षा में ले गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img