Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

विकास भवन में अनुपस्थित मिले कई अधिकारी

  • सीडीओ के निरीक्षण में खुली पोल, एक दिन का वेतन रोका

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के आदेश दिये हैं। जिनका पालन सख्ती से करने के लिये कहा गया है, लेकिन शहर में इसका असर होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। यहां खुद मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में ही इसकी पोल खुलती नजर आई। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के कई विभागों में निरीक्षण किया। जहां समाज कल्याण अधिकारी समेत कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और एक दिन का वेतन भी रोका है।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने मंगलवार को विकास भवन के कई कार्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), मेरठ एवं सहायक निदेशक, बचत आदि स्वयं अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने तत्काल इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, मेरठ कार्यालय में नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो उनके खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img