जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: नगर के डूंडाहेड़ा रोड स्थित मंडी परिसर में नाली के पानी भरने की शिकायत के बाद शनिवार को एसडीएम जांच करने पहुंचे। उसके बाद उन्होंने ईओ को पानी की निकासी का साधन ना होने के चलते स्थायी समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।
नगर के डूंडाहेड़ा रोड स्थित मंडी समिति सचिव जयप्रकाश धामा द्वारा एसडीएम अजय कुमार से मंडी परिसर में नाली का गंदा पानी भरने की शिकायत की थी। जिसकी जांच करने की लिए वह शनिवार को मंडी में पहुंचे थे। उन्होंने समिति सचिव व ईओ को बुलाकर पानी भरने की शिकायत की जांच की।
जांच में शिकायत सही पाई गई। जिस पर उन्होंने पालिका ईओ अनिल पंडित से पानी की निकासी के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया नाले की ऊंचाई अधिक होने के चलते पानी वहां नहीं पहुंच पाता है। इसके साथ ही पालिका के पास पानी की निकासी करने का अन्य कोई विकल्प नहीं है।
मंडी में जाने से रोकने के लिए जल शोधन टैंक बनाया गया था, लेकिन पानी मे गन्दगी आने के चलते वह भी काम नहीं कर पाया। वहीं पानी रोकने पर वह श्मशान घाट में जाता है। जिससे श्मशान घाट में आने वालों के लिए समस्या हो जाती है। जिस पर एसडीएम ने उन्हें जल्द से जल्द पानी निकासी का कोई स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए।