Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

शहीदो की याद में हवन का आयोजन, शहीद स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ:  ग्राम गगोल स्थित शहीद स्मारक पर 1857 की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति में शहीद हुए वीर शहीदो की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति हवन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर रहे।

धन सिंह कोतवाल जी के नेतृत्व में आज़ादी के संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राम सहाय, घसीटा सिंह, रम्मन सिंह, हरजस सिंह, हिम्मत सिंह, कढेरा सिंह, शिब्बा सिंह, बैरम सिंह, दरबा सिंह ने सन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ग्राम गगोल से भी युवाओं ने आजादी की क्रांति की अलख जगाई थी और ब्रिटिश सरकार को नाकों चने चबाने का काम किया था।

18 25

बाद में ब्रिटिश सरकार ने मुकदमा चलाकर दशहरे के दिन वीर शहीदों को पीपल के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था। तभी से ही गगौल गांव में आज तक दशहरे का उत्सव नहीं मनाया जाता। विधायक सोमेंद्र तोमर जी ने अमर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा।

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखते हुए सदैव समाज और देश हित में कार्य करना चाहिए। वही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

19 26

अंत मे शांति पाठ करके शहीदो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एक इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नितिन कसाना, ओमप्रकाश चैयरमैन, राजकुमार, महेंद्र, ईश्वर सिंह, कर्मवीर गुमी, मंगलू फौजी, भोपाल, राजदीप, गुड्डू गगोल, सनोज, प्रदीप, अमित मोतला, पप्पू गुर्जर, रामपाल सिंह अमरीश चपराना, संदीप, परमेश आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img