- फायरिंग के बाद बदमाश मौके से हो गए फरार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शालीमार गार्डन में नकाबपोश बदमाशों ने फर्नीचर कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सरेआम फायरिंग होते देख आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि फायरिंग से कारोबारी को कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी की।
मकबरा डिग्गी निवासी चांद पुत्र हबीब का लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शालीमार गार्डन में फर्नीचर बनाने का कारखाना है। बुधवार देर रात चांद अपने कारखाने में था। उसी समय बाइक पर तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और पिस्टलों से कारखाने की तरफ फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।
हालांकि कारोबारी चांद को कोई नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में कारोबारी से जानकारी की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। कारोबारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की छानबीन में जुटी है।