- पैसे देने के बहाने घर बुलाकर दिया गया घटना को अंजाम
- हत्या के बाद शव को फेंकने पहुंचे एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा
- कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने किया हंगामा, पुलिस ने दिया आश्वासन
जनवाणी संवाददाता |
मोरना: मजदूरी के पैसे मांगने पर एक राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। आरोपी हत्या करने के बाद राजमिस्त्री के शव को देर रात कार से उसके घर फेंकने के लिए पहुंचे थे, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका पुत्र कार लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। भीम आर्मी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी 35 वर्षीय रणजीत पुत्र बाबूराम राज मिस्त्री का कार्य करता है। रणजीत ने थाना क्षेत्र के ही ग्राम इलाहाबांस निवासी सतपाल शर्मा का मकान बनाया था, जिसकी मजदूरी के रूपये सतपाल शर्मा पर रूक गये थे। रणजीत द्वारा लगातार इन पैसों की मांग की जा रही थी। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम सतपाल शर्मा ने रणजीत को मजदूरी के रूपये देने के लिए अपने घर पर बुलाया था, जहां पर उसे बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की गयी। रणजीत के सिर में भी किसी भारी वस्तु से वार किया गया।
जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया। रणजीत की मौत के बाद सतपाल शर्मा अपने पुत्र के साथ उसके शव को गाड़ी में रखकर रणजीत के घर मंगलवार की देर रात पहुंचे और उसके घर के बाहर शव फेंककर भागने की फिराक में थे, तो तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और शोर मचा दिया, जिस पर सतपाल का पुत्र मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया, जबकि सतपाल को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना भोपा थाना पलिस को दी गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सतपाल को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी जा रही है। भोपा थाना के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया और एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। तहरीर आने के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
भीम आर्मी ने किया हंगामा
रणजीत सिंह की हत्या की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के सदस्य बुधवार सुबह रणजीत सिंह के घर पहुंच गये थे। भीम आर्मी ने आरोप लगाया कि रणजीत एक दलित था, जबकि आरोपी सतपाल शर्मा स्वर्ण जाति के हैं, जिन्होंने जान-बूझकर दलित युवक की हत्या की है। उन्होंने मांग की कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि है कि मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।