- 15 जून से मेरठ में होंगे चयनित खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच
जनवाणी संवाददाता |
शामली: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में शामली के पांच खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जोनल टीम में सलेक्शन हो गया है। जिससे जिले के क्रिकेट प्रमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनपद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी विनय कुमार ने इस बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर शामली जनपद की टीम को सहारनपुर जोन से सम्बद्ध किया गया है। जिससे जनपद के खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में शामली का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। जनपद सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर की टीमों ने मैच में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आए सेलेक्टर रंजीत यादव ने सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा।
जिसमे शामली जनपद के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ। पहली बार जनपद शामली के 5 खिलाड़ी चयनित हुए है। चयनित खिलाड़ियों में अनिवेश चौधरी, धर्मवीर त्यागी, बिलाल खान, तरुण और विशुपाल शामिल हैं। यें सभी खिलाड़ी सहारनपुर जोन की टीम में खेलेंगे। विनय कुमार ने बताया कि जिन चयनित खिलाड़ियों के 15 जून से मैच हैं उन्हें 14 जून को मेरठ में रिपोर्ट करना है।
शामली क्रिकेट अकादमी के सभी कोचों ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। जिसका परिणाम है कि आज जनपद के 5 खिलाड़ी चयनित हुए है। जिससे खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी।