Tuesday, September 23, 2025
- Advertisement -

Factory Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, कई घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: तमिलनाडु के शिवकाशी से मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे की खबर सामने आई है। सेंगमालापट्टी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

सुबह 9:30 बजे हुआ धमाका, 100 लोग थे मौजूद

यह विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में करीब 80 से 100 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई और फैक्ट्री से गहरा धुआं उठता दिखाई दिया।

विस्फोट के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों को बुरी तरह झुलसी हालत में फैक्ट्री से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रसायनों को मिलाते वक्त हुए घर्षण के चलते यह विस्फोट हुआ। फैक्ट्री में लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे राहत टीमों को बचाव कार्य में काफी कठिनाई हुई।

तेलंगाना में भी हुआ था बड़ा धमाका

गौरतलब है कि सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था। सिगाची फार्मा कंपनी में हुए रिएक्टर ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। अब लगातार दो दिन में दक्षिण भारत में हुए इन दो बड़े औद्योगिक हादसों ने सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

फिलहाल शिवकाशी विस्फोट की जांच जारी है और प्रशासन द्वारा फैक्ट्री के मालिकों व प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img