Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

रोहित की अनुपस्थिति से हमें मिलेगी मदद 

 

  •  मैक्सवेल बोले: केएल राहुल भी वनडे का अच्छा खिलाड़ी

मुंबई, भाषा: आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि आगामी सफेद गेंद की सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिए काफी अच्छी चीज है लेकिन साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी जगह को भरने के लिए लोकेश राहुल भी उतने ही अच्छे खिलाड़ी हैं।

राहुल सफेद गेंद की सीरीज में उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि नियमित उप कप्तान रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। मैक्सवेल ने सीरीज के अधिकारिक प्रसारक सोनी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह (रोहित) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर निरंतर अच्छा रहा है जिसमें उसने दो (तीन) दोहरे शतक जमाये हैं। इसलिए अगर वह आपके खिलाफ लाइन-अप में नहीं हैं तो यह काफी सकारात्मक बात है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। मैक्सवेल के लिए लोकेश राहुल भी ‘बैक-अप’ के तौर पर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत के पास फिर भी अच्छा ‘बैक-अप’ है जो उस भूमिका को निभाने में योग्य है। हमने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लोकेश राहुल का प्रदर्शन देखा। वह पारी का आगाज करे या नहीं, मुझे पूरा भरोसा है कि वह भी उतना ही अच्छा खिलाड़ी होगा। रोहित की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करें क्योंकि राहुल के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। हालांकि मैक्सवेल को अग्रवाल और राहुल की सलामी जोड़ी काफी पसंद है जिन्होंने आईपीएल के पहले चरण के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि वे (मयंक और राहुल) बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे विकेट के चारों ओर रन जुटाते हैं और उनकी कमजोरियां भी काफी कम हैं। लेकिन मैक्सवेल ने कहा कि आस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण निश्चित रूप से उन्हें दबाव में ला देगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट टी-20 की तुलना में थोड़ा अलग होगा। उम्मीद करते हैं कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण से हम उन्हें दबाव में ला देंगे जिसमें पिचों के उछाल और बड़े मैदानों से मदद मिलेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img