जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: राजेन्द्रपुरम में अवैध निर्माण रुकवाने के लिए एमडीए जेई ने दो घंटे डेरा लगाया। जैसे ही जेई यहां से निकले, तभी फिर से निर्माण आरंभ कर दिया। इस निर्माण को लेकर एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने जोनल व जेई को जवाब तलब कर लिया है। निर्माण को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
राजेन्द्रपुरम में एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण चल रहा है, जिसे रुकवाने के लिए शनिवार को जेई मनोज सिसौदिया मौके पर डेरा लगाकर बैठ गए। दो घंटे जेई निर्माण स्थल पर जमे रहे। उनकी मौजूदगी के दौरान तो काम बंद रहा, लेकिन जैसे ही जेई वहां से गए, उसके बाद फिर से कॉम्प्लेक्स का निर्माण आरंभ कर दिया।
तीन मंजिल तक लिंटर डाल दिया गया है, लेकिन एमडीए के अधिकारियों की लगता है धमकी का असर नहीं हो रहा है। कागजी कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने इस अवैध निर्माण को लेकर एमडीए के जेई मनोज सिसौदिया की क्लास लगा दी तथा कहा कि निर्माण हुआ तो जेई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
क्योंकि, पिछले दो वर्षों से यह बड़ा अवैध निर्माण चल रहा है,जिसको रोका ही नहीं गया। हालांकि एमडीए इस बिल्डिंग पर सील लगा चुका, मगर इसके बावजूद दुस्साहस देखिये कि फिर भी निर्माण किया जा रहा है। डीएम स्पष्ट चेता चुके है कि अवैध निर्माण पर फोकस किया जाए।
क्योंकि शमन प्रक्रिया के तहत एमडीए का राजस्व बढ़ाने की प्रक्रिया की जाए,मगर यहां तो उल्टा ही चल रहा है। राजस्व बढ़ाने की बजाय अवैध निर्माणों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जेई को धमका रहा भाजपा नेता
अवैध निर्माण स्थल पर जैसे ही जेई मनोज सिसौदिया पहुंचे, तभी वहां मौजूद एक कर्मचारी ने फोन से जेई की बात कराई। फोन पर बात करने वाले ने खुद को भाजपा नेता बताया। कहा कि ये अवैध निर्माण उनका चल रहा है। जेई को भी दबाव में लेने का प्रयास किया। हालांकि जेई ने दो टूक कह दिया कि निर्माण किसी को भी हो, अवैध है। इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। यदि निर्माण नहीं रुका तो ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा।