Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

अवैध निर्माणों पर एमडीए वीसी सख्त

  • मीटिंग में लगाई इंजीनियरों की क्लास, कहा-लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवैध निर्माणों को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय पूरे तेवर में दिखाई दे रहे हैं। प्रवर्तन में तैनात इंजीनियरों की मंगलवार को सभागार में मीटिंग ली तथा दो टूक कह दिया कि जीरो टोलरेंस पर काम किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कॉलोनियों के बनाये गए गेट और साइट आॅफिस का ध्वस्तीकरण पर फोकस करें।

व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो अवैध तरीके से बनाये जा रहे हैं, उनको भी तोड़ा जाए। इसको लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कह दिया कि अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने ढाई घंटे सभागार में इंजीनियरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। अब देखना यह है कि इंजीनियर कितनी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हैं।

अवैध निर्माण होने के बाद कैसे कार्रवाई होती हैं, एफआईआर दर्ज कराई जाती है या फिर नहीं? ये भी एमडीए वीसी ने पूछ लिया। यही नहीं, उन्होंने अवैध निर्माण नहीं रोकने वालों के खिलाफ प्रतिदिन ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाने के भी इंजीनियरों को निर्देश दिये। कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो बनाये जा रहे हैं, उनको आरंभ से ही रुकवाये। इसमें निर्माण नहीं रोकने है तो जुर्माना लगाया जाए।

31 13

जुर्माना लगाने के लिए सुनवाई भी प्राधिकरण में ही की जाए। कंपाउडिंग पर भी उन्होंने फोकस किया। जिस निर्माण की कंपाउडिंग हो सकती हैं, उसे कंपाउड करें। जिस कॉलोनी का मानचित्र स्वीकृत हो सकता हैं, सर्वप्रथम उसके मानचित्र स्वीकृति का प्रयास करें। आम जनता को बेवजह परेशान नहीं करने की बात भी उन्होंने कहीं। जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर निपटाये जाए। मीटिंग में एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के अलावा सचिव चन्द्रपाल सिंह, ओएसडी रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

आज चलेगा एमडीए का बुलडोजर

एमडीए का बुधवार को ध्वस्तीकरण का बड़ा अभियान चलेगा। प्रत्येक जोन में अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए टीम लगा दी गई हैं। करीब 18 अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इसकी भी एमडीए वीसी ने फीडबैक ली तथा कहा कि अवैध निर्माण पर लगातार फोकस करते रहे तथा कॉलोनी के गेट और साइट आॅफिस को अवश्य तोड़ा जाए। मकान बन गए होंगे तो उसे छोड़ दिया जाए। मकानों को तोड़ने से बचे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img