Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

बद्दो के साथी की संपत्ति पर चला एमडीए का बुलडोजर

  • पूर्व में कोठी को किया गया था नेस्तनाबूद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश में योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आते ही माफियाआें के खिलाफ बुलडोजर चलने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। मेरठ विकास प्राधिकरण ने भारी पुलिस बल के साथ जगन्नाथपुरी स्थित पार्क में बनाई गई अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। गत वर्ष बदÞदो की कोठी व अन्य संपत्तियों को मिट्टी में मिला दिया गया था। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही तथा लोगों की भीड़ भी लग गई थी।

30 मार्च 2019 को बदन सिंह बद्दो मुकुट महल होटल से उस वक्त फरार हो गया था जब नोएडा पेशी में आने के बाद गैरकानूनी तरीके से वो मुकुट महल आया था। जहां उसने अपने गुर्गों के साथ मीटिंग कर साथ में चल रहे पुलिस कर्मियों को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने बाद में बद्दो की बैरीपुरा में स्थित कोठी को मिट्टी में मिला दिया था।

12 10

ढाई लाख का इनामी और फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की शह पर उसके एक दोस्त ने जगन्नाथपुरी में नगर निगम के पार्क की जमीन पर कब्जा कर फैक्ट्री बना ली थी। एमडीए की टीम ने मंगलवार को इस अवैध फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवा दिया है। एमडीए जोनल अधिकारी/अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने बताया की रिकॉर्ड में रेनू गुप्ता के नाम से ये निर्माण दर्ज है।

हालांकि, इस पर कब्जा बदन सिंह बद्दो ने कराया था। अब इस पर कार्रवाई की गई है। यहां एमडीए द्वारा 1500 मीटर में एक पार्क है। इस पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। अभी अजय सहगल की भी दुकानें है। इस पर शासन स्तर से प्रक्रिया पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एमडीए की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो सके।

एमडीए की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बद्दो और उनके गुर्गों के द्वारा कब्जाई गई जमीनों पर भी प्रशासन नजर रखने जा रहा है। इसके लिये पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले टीपी नगर समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स ने पार्क एरिया को घेर लिया था। जैसे ही एमडीए की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो काफी लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया।

वहां मौजूद एमडीए के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने लोगों को कागज दिखाये कि कैसे पार्क पर कब्जा करके दुकानें बनवाई गई है? वहीं कुछ लोगों को इस बात का डर दिखाया कि बद्दो के अवैध कारनामों का समर्थन करोगे तो कार्रवाई के दायरे में आ जाओगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मुस्लिम पसमांदा पर भाजपा की नजर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय और धार्मिक समीकरण...

आपदा से कराहता हिमाचल

पंकज चतुर्वेदीसुंदर, शांत , सुरम्य हिमाचल प्रदेश में इन...

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में पिता का छलका दर्द, वीडियो देख हर आंख हुई नम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img