Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

दो साल बाद जिला पंचायत लगायेगा नौचंदी मेला

  • 27 मार्च को होगा शुभारंभ, डीएम की ओर से जारी किये गये निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इस बार नौचंदी मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा। पिछले दो साल से कारोना के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार मेले का आयोजन होगा और भव्य तरीके से होगा। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत को मेला लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। आने वाली 27 मार्च को मेले का औपचारिक उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से किया जायेगा।

बता दें कि शहर का नौचंदी मेला ऐतिहासिक मेला है। वर्षों से नौचंदी मेला यहां लगता आ रहा है औद यहां दूर-दूर से लोग नौचंदी मेला देखने आते थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के चलते नौचंदी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते यहां व्यापारियों का रोजगार भी प्रभावित था, लेकिन इस बार मेले का आयोजन होगा और और भी भव्य तरीके से होगा।

यहां एक बार जिला पंचायत और एक बार नगर निगम मेले का आयोजन करता है। इस बार जिला पंचायत की मेला लगाने की बारी है। इस संबंध में मंगलवार को डीएम के. बालाजी की ओर से जिला पंचायत को मेला लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एसके गुप्ता ने बताया कि मेले के संबंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं। जल्द ही मेले के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू की जायेगी।

मेला के आयोजन में कोविड नियमों का भी पालन किया जायेगा और जल्द ही नौचंदी मैदान पर व्यवस्था बनाये जाने के लिये निरीक्षण किया जायेगा और यहां मैदान की हालत को सुधारा जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि मेला के आयोजन को लेकर जिला पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला का आयोजन पहले से भी भव्य तरीके से होगा और सभी के साथ समन्वय स्थापित कर मेला का आयोजन किया जायेगा।

27 मार्च को होगा उद्घाटन

होली के बाद पड़ने वाले दूसरे रविवार को हर बार नौचंदी मेले का शुभांरभ होता है। इस बार भी 27 मार्च रविवार को मेला का शुभारंभ होगा। इसके बाद एक या डेढ़ माह बाद मेला पूरी तरीके से शुरू हो पायेगा। इसके लिये जिला पंचायत की ओर से मंगलवार से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही टीम बनाकर कार्य किया जायेगा और मेले की तैयारियों को लेकर व्यवस्था बनाई जायेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img