Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकई अवैध कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर

कई अवैध कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर

- Advertisement -
  • दारा सिंह समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
  • भारी विरोध के बीच की गई कार्रवाई, हुई तीखीं नोकझोंक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कई कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। ध्वस्तीकरण का अभियान जोन बी-1 में चला, जहां पर अशोक सैनी के खसरा संख्या 248 अम्हेडा रोड वृन्दावन एन्कलेव अम्हेडा रोड, मेरठ पर लगभग 8 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की गयी थी, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण कर दिया।

अवैध कॉलोनी में सड़क, मैनहॉल व प्लाटिंग की बाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। जोन बी-2 में धर्मेंद्र अहलावत, जयवीर सिंह व धीरेन्द्र सिंह द्वारा खसरा संख्या 361 आदि मौहम्मदपुर हयाक दौराला लावड रोड, मेरठ पर लगभग 30000 वर्ग मी. में अवैध कॉलोनी विकसित की गयी थी, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण सडक, साइट आॅफिस व प्लाटिंग की बाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। जोन बी-2 में पंकज जैन व मोन्टू आदि द्वारा खसरा संख्या 128 आदि दौराला लावड़ रोड निकट गणपति कॉलोनी, मेरठ पर लगभग 15 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की गयी थी,

जिसके विरुद्ध प्राधिकरण अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत सड़क, दुकानों की नींव, साइट आॅफिस व प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा विनोद कुमार व नीरज ठाकुर द्वारा खसरा संख्या 1315, निकट थाना रोहटा रोड, ग्राम पूठ रोहटा रोड, मेरठ पर लगभग 15,000 वर्ग मी. की भूमि पर अवैध कॉलोनी में विकास कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा कॉलोनी के अन्दर सड़क एवं प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया।

30 4

थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत सतीश मावी पुत्र सौरन सिंह द्वारा आकाशवाणी भवन के पास खसरा संख्या-04, परगना राली चौहान परीक्षितगढ़ पर बिना तलपट मानचित्र लगभग-5670.00 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, दो सड़क के लिये मिट्टी डालकर खड़ंजा/बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया।

दारा की कॉलोनी पर नहीं चला बुलडोजर, वापस लौटी टीम

भावनपुर के पास दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी हैं। इस कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने के लिए मेडा की टीम बुधवार को भारी फोर्स लेकर पहुंची थी, लेकिन वहां भी बड़ी तादाद में भीड़ विरोध करने के लिए खड़ी थी। भीड़ के विरोध करने पर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी, जिसके चलते मेडा के इंजीनियर बैकफुट पर आ गए तथा एई अर्पित यादव ने विरोध करने वालों से बातचीत भी की, लेकिन विरोध करने वालों ने एक नहीं सुनी।

इसके बाद ही इंजीनियरों की टीम बिना ध्वस्तीकरण करें वापस लौट गई। बाद में एक और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा धारा सिंह के खिलाफ दर्ज करा दिया गया। थाना भावनपुर क्षेत्र में खसरा संख्या-44, ग्राम राली चौहान, इंडस्ट्रीयल एरिया के सामने फार्म हाउस के पास किला रोड मेरठ पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की तिथि नियत की गयी थी,

परन्तु स्थल पर अवैध विकासकर्ता धारा सिंह व लगभग-100 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी, जिस कारण स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जा सकी। इस सम्बन्ध में अवैध विकासकर्ता दारा सिंह व अन्य 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भावनपुर में आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी (मजिस्ट्रेट), क्षेत्राधिकारी भावनपुर, पीएससी, पुलिस बल के साथ अर्पित यादव (जोनल अधिकारी जोन-डी), मनोज शिशौदिया (अवर अभियन्ता), संजय वशिष्ठ (अवर अभियन्ता), नरेश शर्मा (अवर अभियन्ता) थाना मेडिकल व थाना भावनपुर पुलिस बल तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खंड जोन डी का समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments