Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभाजपा नेता समेत कई अवैध कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर

भाजपा नेता समेत कई अवैध कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर

- Advertisement -
  • ये अवैध कॉलोनी करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में की जा रही थी विकसित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्राधिकरण ने भाजपा नेता समेत कई लोगों की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। हलका विरोध भी हुआ, लेकिन प्राधिकरण इंजीनियरों ने तोड़फोड़ जारी रखी। टीपी नगर क्षेत्र में अरविन्द सिंघल की खसरा संख्या 566 हरमन सिटी के पास बागपत रोड पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसे प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। ये अवैध कॉलोनी करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही थी। सड़क निर्माण करने के लिए यहां मिट्टी का भराव चल रहा था।

प्राधिकरण की तरफ से सड़क एवं अवैध प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया है। आॅफिस भी गिरा दिया। यहां अरविन्द सिंघल की तीन कॉलोनी हैं, जिन सभी में बुलडोजर चलाया गया। हरमन सिटी में ही अतुल गुप्ता की अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसको भी प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। ये कॉलेनी हरे कृष्णा धाम के पीछे हरमन सिटी बागपत रोड पर विकसित की जा रही थी। इसका क्षेत्रफल 12000 वर्ग मीटर हैं। यहां भी मिट्टी डालकर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। अतुल गुप्ता की एक अन्य अवैध कॉलोनी जो 10000 वर्ग मीटर में विकसित की जा रही थी, इसे भी गिरा दिया गया। सड़क एवं अवैध प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

आनंद बिहारी आदि ने भी लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध प्लाटिंग की थी, जिसे गिरा दिया गया। यहां सड़क और अवैध प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया है। अरविन्द सिंघल द्वारा खसरा संख्या 710 और 733 हरमन सिटी बागपत रोड पर लगभग 8000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसे गिरा दिया गया। यहां सड़क, प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया है । शेर सिंह और भाजपा नेता मुकेश सिंघल एवं अतुल गुप्ता द्वारा हरमन सिटी बागपत रोड पर लगभग 10 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसे गिरा दिया गया। यहां सड़क एवं अवैध प्लाटिंग की बाउंड्रीवाल एवं साइट आफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।

राकेश सैनी, संजय गुप्ता और शेर सिंह द्वारा हरमन सिटी बागपत रोड पर लगभग नौ बीघा में कच्ची सड़क के लिए मिट्टी डालने एवं एक कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में धारा सिंह द्वारा खसरा संख्या 44ए इंड्रस्टीयल एरिया के सामने फार्म हाउस के पास परीक्षितगढ़ रोड पर लगभग 26000 वर्ग गज की भूमि पर नव सृजित भूखंडों की बाउंड्रीवाल व दुकानों के भूखंडों का नवसृजन करते हुए मिट्टी भराई का कार्य करने पर प्राधिकरण ने सील की कार्रवाई कर दी। इसी थाना क्षेत्र में महेन्द्र सिंह पुत्र बिहारी लाल द्वारा बसन्त विहार मैन नंगला बट्टू रोड आईटीआई के पीछे लगभग 125 वर्ग मीटर में भूतल पर 12 आरसीसी कॉलम खड़े करके अवैध निर्माण कार्य करने पर सील की कार्रवाई कर दी गई।

नवीन भवन में कोई बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन?

मेरठ: आरटीआई एक्विस्ट लोकेश खुराना ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेरठ विकास प्राधिकरण से नक्शा (मानचित्र) पास कराए बिना ही शास्त्रीनगर स्थित जोन में खसरा संख्या-6041 में नगर निगम के नए भवन के निर्माण शुरू कर दिए जाने की शिकायत अधिकारियों को भेजे पत्र में की है। आरटीआई एक्विस्ट लोकेश खुराना का आरोप है कि पूर्व में भी इस संबंध में अधिकारियों को पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी है। जिसके चलते निर्माण स्थल पर घटित होने वाली किसी भी दुर्घटना अथवा जन धन। हानि का संपूर्ण दायित्व नगरायुक्त का होगा।

एक शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद 104-महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ के नाम से भी भेजा जिसमें बताया कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की शास्त्री भूमि विकास एंव गृहस्थान योजना संख्या-7 की अधिग्रहीत भूमि के भू-खसरों में सम्मिलित भूमि खसरा क्रमांक 6041 के सम्पूर्ण भू रकबे की लगभग 14024.13 वर्ग मीटर परिषद के क्षेत्राधिकार की भूमि का मानचित्र स्वीकृत कराये बिना तथा भू-उपयोग निर्धारण कराये बिना नगर निगम द्वारा पांच मंजिल भवन नवीन नगर निगम कार्यालय परिसर का अवैध निर्माण कराया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments