- एकाउंटेंट के संक्रमित सुप्रीटेंडेंट समेत पांच सीनियर डाक्टरों में संक्रमण का खौफ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एकाउंटेट मनोज कपूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को मेडिकल के सुप्रीटेंडेंट का आफिस सील कर दिया है। यहां कोरोना की बड़ी चेन की आशंका जतायी जा रही है।
कम से कम पांच सीनियर डाक्टरों के अलावा स्टाफ के दर्जनों कर्मचारियों को लेकर कोरोना के चेन को लेकर डरे हुए हैं। एकाउंटेंट को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
उसके संपर्क में आने वाले प्रत्येक स्टाफ की जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। कार्यालय में सीएमएस डा. धीरज राज बालियान के अलावा डा. रचना चौधरी, डा. राजकुमार, डा. प्रदीप व डा. दिनेश राणा भी इसी कार्यालय में बैठते हैं।
संक्रमित पाए गए एकाउंटेंट के सीधे संपर्क में इनके होने की बात कही जा रही है। कुछ कदम की दूरी पर मैटर्न कार्यालय है। वहां पर सीनियर मैटर्न डोरथी, रीतू अग्रवाल, दया यादव व कई अन्य स्टाफ यहां रहते हैं।
सुप्रीटेंडेंट कार्यालय के बगल में ही मैटर्न व कुछ ही कदम की दूरी पर फार्मेसिस्ट का कार्यालय है। मेडिकल कर्मचारी यूनियन के नेता विपिन त्यागी, अध्यक्ष राजीव शर्मा व जेपी यादव ने सीएमएस डा. धीरज राज से मेडिकल को सप्ताह में एक बार सेनेटाइज कराए जाने की मांग की है।
साथ ही, एकाउंटेंट के संपर्क में आने वाले सभी डाक्टरों व अन्य स्टाफ का कोरोना सैंपल कराकर शीघ्र ही रिजल्ट का आग्रह किया गय है ताकि अन्य को संक्रमण से बचाया जा सके।