- जिला होम्योपैथिक विभाग व किरण सेवा समिति ने लगाया शिविर
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला होम्योपैथिक विभाग शामली और किरण सेवा समिति शामली के तत्वावधान में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गाा। जिसमें मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
शामली शहर के मिल रोड जैन स्थानक में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर परम पूज्य रमेश कुमारी महाराज ने मंगल पाठ किया। जिलाधिकारी जसजीत ने कहा कि होम्योपैथी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।
होम्योपैथी पद्धति में बीमारी को सही होने में समय तो लगता है लेकिन बीमारी मूल रूप से समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा एलोपैथिक औषधियां केवल क्षणिक या आकस्मिक कार्य के लिए कार्य करती है। डीएम ने कहा कि परंपरागत औषधि सिस्टम होम्योपैथिक औषधियों का अधिक से अधिक प्रयोग करें और ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रचार करें ताकि होम्योपैथिक की तरफ बढ़ावा हो। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. विधु शेखर मलिक और उनकी सहयोगी टीम डा. अंकुज कुमार, डा. रश्मि कांत जैन ने 150 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। कार्यक्रम का संचालन किरण सेवा समिति की अध्यक्षा डा. रितु जैन, महामंत्री विजय जैन और एसएस जैन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में डा. भूपेंद्र कुमार, मोहित जैन, सुनील जैन, डा. हाशिम अली, पुष्पा श्रीवास्तव, पंकज जैन, डा. श्रीपाल धामा, मनीष चौधरी, नीतू जैन, विवेक जैन, शरद जैन, दीपक जैन, वीरेश जैन, शरद जैन, बीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।