Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Meerut Breaking News: युवक की गोली मारकर की हत्या, शव को जंगल में फेंका

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा : मंगलवार की रात रसलपुर मढी गांव के जंगल में स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह युवक का गोली लगा हुआ शव जंगल में पड़ा हुआ मिला जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने बताया कि रसूलपुर मढी गांव के जंगल में गैस एजेंसी से पहले एक युवक के शव पड़ा होने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि युवक के पीठ में संभव तक गोली मारी गई है।लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था और पास में ही उसकी स्कूटी भी खड़ी हुई थी। बाद में मौके पर काफी भीड़ जुट गई और युवक की शिनाख्त गांव रसूलपुर मढी निवासी विनीत पुत्र रामपाल के रूप में की गई।

पुलिस ने बताया कि युवक शराब पीने का आदि था और हत्याकांड की जांच की जा रही है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल युवक की लूटपाट के बाद हत्या की जाने की आशंका जताई जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img