Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

MEERUT: गंगानगर के डॉल्फिन पार्क को दो पल सुकून का इंतजार

  • करोड़ों खर्च, फिर भी पार्कों के हालात दयनीय, सूख चुकी घास, जुआरियों और शराबियों के बने अड्डे

जनवाणी संवाददाता |

भावनपुर: कहां गुजारे सुकून के दो पल, जब क्रांतिधरा के पार्कों का हाल बेहाल है। प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी क्रांतिधरा के पार्क बदहाल है। इन पार्कों में लगाये गये बेशकीमती झूले गायब हो गये हैं। कहीं हैं तो टूटे पड़े हैं। पार्क में लगाए झूले में लगा समान गायब है। वहीं, रखरखाव के अभाव में घास सूखी पड़ी है। अव्यवस्था का आलम ये है कि पार्कों में अब नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बन गया है।

गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क में फव्वारे, फुलवाड़ी बनाए गए थे ताकि वहां आने वाले नागरिक वहां पर रुककर आराम कर मनोरंजन के साधनों का आनंद ले सकें, लेकिन अनदेखी के चलते आज तक भी लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है। पार्क में झाड़ियों की भरमार है, क्यारियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। प्रदेश सरकार के पार्कों में हर साल करोड़ों खर्च करने के बाद भी हरियाली दूर तक दिखाई नहीं दे रही हैं।

शहरवासी लगातार नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि नगर निगम हर साल पार्कों के रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये शुल्क अदा करने का दावा करता है। जबकि मौके पर पार्क की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। नागरिकों का आरोप है कि पार्क के सुंदरीकरण की मांग को लेकर पूर्व में कई बार नगर निगम प्रशासन से लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है।

देखरेख के अभाव में बदहाल हो रहे पार्क
ज्यादातर पार्क बदहाल हो गए हैं। नगर नगर द्वारा पार्कों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। कस्बे के चारों पार्क देखरेख और रखरखाव के अभाव में बद से बदतर हालत में पहुंच गए हैं। पार्कों में दो पल सुकून के बिताने की चाह लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए न तो बैठने के लिए कुर्सियां है और न ही धूप से बचने का कोई प्रबंध नहीं है। इतना ही नहीं पानी का बंदोबस्त नहीं होने से पुराने लगे पेड़-पौधे मुरझा गए हैं। पार्कों में मौजूदा वक्त में पूरे दिन और शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैं। यह लोग पार्कों में बैठकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।

गंदगी का अंबार व हरियाली गायब
गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क में सफाई न होने से गंदगी का ढेर लगा है। देखरेख के अभाव में नगर निगम के पार्क बदहाल होने लगे हैं। पार्कों में सफाई नहीं हो रही है। कहीं पार्क की दीवार गिरी है तो कहीं गंदगी का अंबार लगा है। कई जगह सबमर्सिबल पंप खराब होने से पेड़-पौधों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जहां बिन पानी के ही पौधे सूखने लगे हैं और पार्कों से हरियाली गायब हो रही है।

ये बोले लोग..

अराजक तत्वों का बोलबाला
सैर व मनोरंजन की सुविधा के लिए प्रशासन की और से अधिकतर कालोनियों में पार्क बनाए गए हैं। पार्क में वरिष्ठ नागरिक आपस में चर्चा तथा बच्चे खेलकर मनोरंजन के लिए आते हैं, लेकिन गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
-सतेंद्र पाल सिंह, स्थानीय नागरिक।

अधिकारी नहीं लेते सुध
गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क की नगर निगम के अधिकारी सुध नहीं ले रहा है। लंबे समय से पार्क बदहाल स्थिति में है। यदि पार्क की हालत ठीक हो तो सभी कॉलोनी वासियों को फायदा होगा।
-किशनपाल सिंह, स्थानीय नागरिक।

पार्क पर लाखों रुपये हुए खर्च
गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर पार्क तो बनवा दिए गए, लेकिन देखरेख नहीं की जा रही है। देखरेख न होने से पार्क बदहाल स्थिति में हैं। पार्क जंगल में तब्दील होकर रह गए हैं। सरकार को पार्कों की देखरेख की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
-अंकित कुमार, स्थानीय नागरिक

सफाई का हो विशेष प्रबंध
गंगानगर के केपी ब्लॉक में सौंदर्य का प्रतीक कहे जाने वाले डॉल्फिन पार्क शरारती तत्वों की शरण स्थली बनकर रह गई है। पार्क में शाम ढलते ही शरारती तत्व डेरा डाल लेते हैं। उनका कहना है कि यदि पार्क साफ सुथरा हो तो लोग सुबह-शाम टहल भी सकते हैं। नगर निगम को चाहिए कि पार्क की सफाई का पुख्ता प्रबंध करें।          -दयावती।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img