जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मंगलवार की सुबह मनहूस खबर से हुई। वैसे मेरठ हादसों का शहर बनता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई हादस, बड़ी आपराधिक वारदात होना मेरठ की पहचान बनती जा रही है।
आज सुबह की बड़ी सनसनीखेज खबर जिले के मवाना थानाक्षेत्र में फिटकरी गांव के पास एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का बॉयलर फटने से यह हादसा हो गया। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। वहीं कर्मचारियों की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर दौड़े। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1