Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

  • दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में प्रारंभ हुई शिव महापुराण कथा में उमड़ा जनसैलाब

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भक्ति में लीन हर हर महादेव के जयकारे लगाते और कदम से कदम मिलाते हुए एक ही लय में हर कोई पंडाल की तरफ बढ़ता नजर आया। यह नजारा था रविवार को दिल्ली रोड पर शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में प्रारंभ हुई शिव महापुराण के पहले दिन का। कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के सुमुख से किया गया।

कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान संदीप गोयल व रश्मि गोयल और आशीष बंसल व पूनम बंसल द्वारा व्यास पीठ का पूजन करके किया गया। कथा के पहले ही दिन लगभग एक लाख की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां मेला भी सजना शुरू हो गया। कथा प्रारंभ करते हुए कथावचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरठ वह शहर है, जिसके चारों तरफ भगवान महादेव विराजमान है। जिसका उल्लेख न केवल सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग में है बल्कि कलयुग में भी रहा है। शिव वह है, जो किसी को कष्ट नहीं देते, वह पालनहार है। देवता, असुर, गंधर्व व अफसराएं भी शिव की आराधना में लगी रहती है। शिव वह है जिनकी उपासना रावण ने भी की है,

तो राम ने भी की है। कंस ने की है तो श्री कृष्ण ने भी की है। लिंग पुराण का उल्लेख करते हुए कहा कि जिनके घर का एक लोटा जल निरंतर महादेव को अर्पित किया जाता है उस घर में स्वयं 33 करोड़ देवी देवता चौखट पर आकर रक्षा करते है। ऐसे घरों में सदैव सुख समृद्धि रहती है। जहां गौ माता की रोटी निकाली जाती है, अतिथि का सत्कार किया जाता है, व दीप जलाए जाते है। इस दौरान प्रदीप मिश्रा द्वारा पर्ची पढ़ कर लोगों की समस्याएं भी सुनी गई व उपाय भी बताए गए।

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

अन्य जिलों से भी यहां कथा सुनने के लिए भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली रोड से ही पुलिस बल तैनात रहा। आसपास जनपदों से भी पुलिस बल यहां लगाया गया है। कथा स्थल पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर निगरानी रखी गई। अधिकारी भी जायजा लेते रहे। कथा स्थल पर वीआईपी लेन में महिला व पुरुष बाउंसर को तैनात किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी बंदोबस्त किए गए हैं।

अन्य शहरों से भी कथा सुनने आए श्रद्धालु

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। बसों और ट्रेनों से सफर करके लोग मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखण्ड, राजस्थान, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर के अलावा बागपत, शामली और अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा सुनने पहुंचे लोगों के ठहरने के लिए पंडाल व कथा स्थल के आसपास रुकने की व्यवस्था की गई है। आसपास के सभी होटल, गेस्ट हाउस, हाउसफुल है।

दिनभर जाम से जूझता रहा शहर

कथा के चलते दोपहर से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण मेरठ रोड, परतापुर बाइपास, बिजली बंबा बाइपास, दिल्ली रोड के साथ मेरठ तिराहे पर जाम लगा रहा। जिसके चलते वाहन चालक काफी परेशान दिखाई दिए, लेकिन चार बजे कथा समाप्त होने के बाद फिर जाम लग गया जो देर शाम तक लगा रहा।

कथा स्थल पर पहुंचने को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं को खूब मशक्कत करनी पड़ी। कथा स्थल से एक किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिस कारण पैदल चलना पड़ रहा है।

ये लोग रहे मौजूद

कथा सुनने के लिए कृष्ण कुमार गुप्ता, आशीष बंसल, ऋषि अग्रवाल, नीरज मित्तल, प्रियांशु कुमार, अपार अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, अंकुर गोयल,आदि मौजूद रहे।

डीआईजी ने खुलवाया दिल्ली रोड पर लगा जाम

मेरठ: शताब्दी नगर में शिव महापुराण कथा समापन के बाद दिल्ली रोड शताब्दी नगर से लेकर परतापुर तक भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते हजारों की तादाद में वाहन जाम में फंस गए। नेशनल व स्टेट हाइवे पर जाम लगने की सूचना डीआईजी तुरंत ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुंरत ही गाड़ी से उतरकर स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जाम को खुलवाया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

श्री केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में शताब्दी नगर सैक्टर चार में रविवार को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का शुभारंभ दोपहर बजे कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने शिव भगवान की महिमा का गुणगान करके किया। शाम चार बजे कथा का समापन किया। रविवार शाम चार बजे कथा का समापन होते ही एक साथ घर जाने के लिए काफी संख्या मेें श्रद्धालुओं की भीड़ वहां से निकल कर सड़क पर पहुंची। जिससे गगौल रोड, शताब्दी नगर, दिल्ली रोड संगम होटल के पास वाहनों की लंबी कतारें लगने शुरू हो गई।

देखते ही देखते वहां पर जाम लग गया। जिससे दिल्ली रोड बंद हो गया। ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन भी फेल हो गया। जाम की सूचना पर डीआईजी कलानिधि नैथानी संगम होटल चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जाम को खुलवाया। जिससे जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here