जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक मात्र 5 मिनट में ही निपट गई। बैठक में वर्ष 2024-25 का 1324 करोड़ रुपए की आय का बजट मात्र 5 मिनट में बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और एआईएमआईएम के कुछ पार्षदों ने स्वच्छ भारत मिशन में कई करोड़ रुपए के घपले होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया।
उन्होंने लोहियानगर स्थित डंपिंग यार्ड, गावड़ी में लगे कूड़े के अंबार के फोटो प्रदर्शित करते हुए जमकर हंगामा किया। राष्ट्रगान के दौरान भी पार्षदों ने फोटो का प्रदर्शन बंद नहीं किया। राष्ट्रगान खत्म होते ही नगर प्रमुख हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा उठकर चल दिए और बैठक बिना घोषणा के ही संपन्न हो गई।