Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutMeerut News: एनएच 119 पर मंहगा हुआ सफर, देना होगा टोल

Meerut News: एनएच 119 पर मंहगा हुआ सफर, देना होगा टोल

- Advertisement -

जनवाणी सवांददाता |

मवाना: एनएच 119 पर मेरठ से बिजनौर के बीच यात्रा करने वालों को अब जेब ढीली करनी होगी। मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर मंगलवार सुबह से आने-जाने वाले हर वाहन को छोटा मवाना समीप टोल देना होगा। छोटे चार पहिया वाहन को 45 रुपये का टोल जबकि 24 घंटे में वापसी के लिए 65 रुपये तो स्थानीय लोगों को 20 रुपये का टोल दे एनएच-119 से गुजरना होगा।

बता दें कि मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 का मेरठ से बहसुमा तक का निमार्ण कार्य लगभग पुरा हो गया है। जिसके चलते सोमवार को एनएचआई ने एनएच-119 से टोल वसुलने को लेकर सूचना जारी कर मंगलवार से एनएच-119 से गुजरने वाले वाहनों को भैंसा गांव के गांव के समीप टिोल प्लाजा से टोल देकर गुजरना होगा।

टोल दरें वाहन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होंगी। हल्के वाहनों के लिए टोल दर कम होगी जबकि भारी वाहनों के लिए यह दर अधिक होगी। इसके अलावा, स्थानीय निवासियों और नियमित यात्रियों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।

टोल सुत्रों की माने तो टोल का रेट एक तरफ से 45 रुपन से लेकर 275 रुपये निर्धारित किया गया तो मासिक पास का शुल्क 1425 रुपये से लेकर 9195 रुपये निर्धारित किया गाय। जिसके चलते एनएच-119 से गुजरने वाले वाहन चलकों की जेब पर अतरिक्त भार पढने के साथ टोल का सफर मंहगा होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments