Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

2 से होगा मेरठ का तीसरा टोल प्लाजा शुरू

  • मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी के नाम हुआ टेंडर
  • टोल वसूली की तैयारी पूरी, रेट लिस्ट की गई जारी

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: मेरठ-करनाल हाइवे यानि एनएच-709ए पर भूनी गांव में मेरठ जिले का तीसरा टोल प्लाजा दो नवंबर से शुरू होगा। मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी के नाम टेंडर के बाद टोल प्लाजा पर टोल वसूलने की तैयारी पिछले एक पखवाड़े से रिहर्सल करके की जा रही है। फास्टैग की टेस्टिंग के बाद दो नवंबर से मेरठ-करनाल हाइवे पर टोल टैक्स लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

कंपनी के कार्यवाहक मैनेजर नवीन हुड्डा द्वारा बताया गया कि दो नवंबर को टोल टैक्स का शुभारंभ किया जाएगा। इससे पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और रिहर्सल जारी है। उम्मीद जताई गई है कि टोल टैक्स का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सजवाण कर सकते हैं। मैनेजर ने बताया कि मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी द्वारा छुड़ाएगा टेंडर के बाद टोल पर कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। टोल टैक्स पर आठ लाइन बनाई गई है।

जिनमें चार लेन आने और चार लेन जाने की है। जबकि केवल दो बूथ बनाए गए हैं। खास बात ये रहेगी कि टोल प्लाजा बिना बूथ के संचालित आॅटोमेटिक तरीके से होगा। केवल मैनुअल रोड वाली लेन पर बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूली के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना फास्टैग वाले वाहनों से वजन के आधार पर टोल वसूला जाएगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा रेट लिस्ट जारी कर दी गई है

05 42

और टोल प्लाजा शुरू करने का काम अंतिम चरण में है। संभावित दो नवंबर को टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। इसके चलते मेरठ-करनाल हाइवे पर लोगों को गुजरने के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि इस संबंध में बताया गया है कि यह टोल प्लाजा तीन माह के ट्रायल टेंडर पर छोड़ा गया है। एनएचएआई द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक इस टोल से रोजाना 15000 वाहन गुजरते हैं। टोल के मैनेजर नवीन हुड्डा द्वारा बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे के लोगों को पास के जरिए टोल क्रॉसिंग होगी और छूट मिलेगी।

ये होगी वाहनों से टोल वसूली की दर

मेरठ-करनाल हाइवे पर दो नवंबर से लगने वाले टोल प्लाजा पर वहां से टोल वसूलने की सूची जारी कर दी गई है। एनएच-709ए पर भूनी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और लाइट मोटर व्हीकल से एक और से 80 रुपये का टोल टैक्स रखा गया है। लाइट कमर्शियल व्हीकल और लाइट गुड्स व्हीकल मिनी बस वगैराह आदि पर 125 रुपये एक और से टोल टैक्स रखा गया है।

दो एक्सेल वाले बस ट्रक पर टोल टैक्स की दर 275 रुपये, तीन एक्सेल वाले कमर्शियल व्हीकल पर 305 रुपये, 4 से 6 एक्सेल वाले कमर्शियल व्हीकल पर 435 और ओवरसाइज 7 एक्सेल वाले व्हीकल पर 535 टोल टैक्स की एक और से दर रखी गई है। टोल के कार्यवाहक मैनेजर नवीन हुड्डा ने बताया कि कमर्शियल व्हीकल पर भर के हिसाब से टोल वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि टोल टैक्स पर लघु दरों की सूची चस्पा कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img