जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: नगर के कांग्रेस के कार्यालय पर पार्टी की एक मीटिंग हुई। संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकतार्ओं को ब्लॉक अध्यक्षों को हर न्याय पंचायत में मीटिंग कराने के आदेश दे दिए और कहा कांग्रेस पार्टी अपने दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है।
पार्टी का हर एक पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ लेवल तक मजबूत स्थिति कमेटियां बनाएं और मीटिंग कराएं। जिला प्रभारी राजेंद्र अवाना ने कहा की कांग्रेस पार्टी सभी के हितों की पार्टी है और वह किसी भी जाति और धर्म में मतभेद नहीं करते हम लोग हर वर्ग के हितेषी हैं।
भाजपा सरकार किसानों पर मजदूरों पर जुल्म ढा रही है यह बिल्कुल चलने नहीं दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष युनूस चौधरी ने प्रमोद गोस्वामी जिला महासचिव को मीडिया प्रभारी बागपत बनाए जाने की घोषणा भी की।
इस मौके पर सतपाल सिंह भदोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी बेगराज सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर सीके शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र चौहान, डॉ राजीव सेन, राकेश शर्मा, अनिल तोमर, अनिल देव त्यागी, राहुल कश्यप, कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।