जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की जनपद के सभी बारह मंडलों में प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न हुई। जिला उपाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला संयोजक कुलदीप भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकतार्ओं का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरे देश का जो मार्गदर्शन किया उसका परिणाम है कि विश्व के विकसित देशों की तुलना में देश की स्थिति बहुत अच्छी है। क्षेत्रीय संयोजक एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी भी प्रशिक्षण बैठक में उपस्थित रहकर भाजपा के कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण दिया था। सहसंयोजक एवं जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखतें हुए जनपद के सभी मंडलों के प्रत्येक गांव के बूथ पर कार्यकर्ता हैल्थ वोलींयन्टर बनकर दिन रात कार्य करेंगे।