Sunday, October 20, 2024
- Advertisement -

सुहागिनों की हथेलियों पर सजी साजन के नाम की मेहंदी

  • करवाचौथ आज, सुहागिनें पति की दीघार्यु के लिए ब्रह्म मुहुर्त में सरगी के पश्चात रखेंगी निर्जला व्रत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अखंड सौभाग्यवती रहने का पर्व करवाचौथ आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। आज सुहागिन महिलाएं पति की दीघार्यु के लिए ब्रह्म मुहुर्त में सरगी करने के पश्चात निर्जला व्रत रखेंगी और रात को चंद्रमा के दीदार के बाद व्रत खोलेंगी। करवा चौथ को लेकर सुहागिनों में उत्साह देखने को मिला। शनिवार देर रात्रि तक बाजार खुले रहे और महिलाएं छलनी, मिट्टी के रंग-बिरंगे करवे, सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ियां, कपड़ों की खरीदारी करती हुई नजर आयीं।

करवाचौथ से पूर्व शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी खूब चहल-पहल देखी गई। ब्यूटी पार्लरों द्वारा करवाचौथ आॅफर के चलते महिलाओ को 30-40% की छूट दी गयी। इस अवसर पर महिलाएं ब्यूटी पार्लर में हेयर स्पा, हेयर ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, प्री ब्राइडल, पेडीक्योर, मैनीक्योर, आइब्रो, फेशियल कराती हुई नजर आईं। वहीं, बाजार में जगह-जगह रंग-बिरंगी लाल, हरी, पीली, करवाचौथ की थाल की खूब बिक्री हुई।

जिसमें चांद को देखने के लिये मिट्टी, पीतल, स्टील और चांदी के करवे, गोटा और सितारों से सजी छलनी व दीपक शामिल रहे। मेहंदी आर्टिस्ट पूजा ने बताया कि करवा चौथ के लिये हफ्ते भर पहले से ही बुकिंग हो गई थी। महिलाओं द्वारा अरेबियन व 3डी मेहंदी सबसे ज्यादा पसंद की गई है। मेहंदी आर्टिस्ट आरिफ ने बताया कि विवाहिताओं द्वारा फिगर मेहंदी इस बार अधिक लगवाई गयी है। इस बार करवाचौथ पर अच्छा कारोबार रहा।

सजना है मुझे ‘सजना’ के लिए

शहर के बाजारों शास्त्रीनगर, आबूलेन , जेल चुंगी, सदर, लालकुर्ती में देर रात तक विवाहिताओं के हाथ पर मेहंदी सजाई गई। मेहंदी की दुकानों पर शनिवार सुबह से ही भीड़ रही। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए महिलाओ को मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। मेहंदी लगाने के लिए शहरभर में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा से मेहंदी आर्टिस्ट दुकानदारों द्वारा बुलवाये गये है।

इस बार करवाचौथ पर विवाहिताओं द्वारा हाथों और पैरों पर 3डी मेहंदी, अरेबियन, इंडो वेस्टर्न, राजस्थानी, पंजाबी, बेल, टिक्की डिजाइन, जाल डिजाइन, फिगर मेहंदी खूब को पसंद किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं ने इंस्टाग्राम गूगल से भी प्रभावित होकर अपने साजन के नाम की मेहंदी के डिजाइन हाथों पर सजाए हैं ।

शुभ संयोग में करवा माता, चंद्रदेव की आराधना से पति का होगा भाग्योदय

विवाहित महिलाओ के सुहाग पर्व करवाचौथ व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन 20 अक्टूबर यानी की आज मनाया जाएगा। आज करवा माता व चंद्रदेव की आराधना की जाएगी। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है। यानी व्रत करने वाली महिला के पति को लंबी उम्र, सौभाग्य, अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इस दिन अपने जीवन साथी के साथ सुखद जीवन की कामना करते हुए महिलाएं दिनभर निर्जल उपवास रहती हैं।

बता दे कि चतुर्थी तिथि के स्वामी हैं भगवान गणेश प्रथम पूज्य भगवान गणपति चतुर्थी तिथि पर ही प्रकट हुए थे, इस कारण वे ही इस तिथि के स्वामी माने गए हैं। गणेश जी की कृपा पाने की कामना से भक्त चतुर्थी तिथि पर व्रत और भगवान का विशेष पूजन करते हैं। करवाचौथ से जुड़ी मान्यताएं करवाचौथ पर गणेश जी के साथ ही चौथ माता और चंद्र देव की पूजा की जाती है। रात में चंद्र उदय के बाद चंद्र को अर्घ्य दिया जाता है। चंद्र दर्शन और पूजन के बाद ही महिलाएं खाना-पानी ग्रहण करती हैं।

इस व्रत में करवा चौथ माता की कथा पढ़ने और सुनने की परंपरा है। भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के चैप्टर चेयरमैन ज्योतिषाचार्य आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन व्यतीपात योग कृत्तिका नक्षत्र और विष्टि, बव, बालव करण बन रहे हैं। साथ ही चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे। सूर्य और बुध दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में हैं। ऐसे में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है।

इसके साथ ही शुक्र के वृश्चिक राशि में आने वह गुरु के साथ मिलकर समसप्तक योग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा शनि अपनी राशि कुंभ में रहकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा चंद्रमा वृषभ राशि में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं।

करवा चौथ व्रत शुभ मुहूर्त

भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के चैप्टर चेयरमैन ज्योतिषाचार्य आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी, तिथि का समापन 21 अक्टूबर को सुबह चार बजकर 17 मिनट पर होगा।

चंद्रोदय का समय

20 अक्टूबर को शाम आठ बजकर 18 मिनट पर है। करवाचौथ की पूजा का मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5:46 बजे से शुरू होगा और शाम 7:02 बजे समाप्त होगा। इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए विशेष पूजा करेंगी। यह मुहूर्त 1 घंटे 16 मिनट का होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम की मनमानी

चारों ओर सरधना की सड़कों को खोदकर छोड़ा,...

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग दोहराई

कलेक्ट्रेट में धरना, हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष...

दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला आज, खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

भामाशाह क्रिकेट मैदान पर दिल्ली और यूपी टीम...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here