Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

न्यायिक कार्यों से विरत रहे वकील, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

  • आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई न होने से वकीलों में रोष

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: एडवोकेट आकिब चौधरी प्रकरण में आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई न होने पर वकीलों में रोष व्याप्त है। दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर रहे और इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ज्ञापन में आरोपी पुलिस कर्मियों के निलम्बन एवं वकील के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा निरस्त कराने की मांग की गई है।
वकीलों का आरोप है कि गत 10 सितम्बर को बड़ौत में घर जाते समय पुलिस कर्मियों ने एडवोकेट आकिब चौधरी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरन गाड़ी में डाल लिया था और कोतवाली ले जाकर उन्हें हवालात में बंद कर दिया था।

आरोप है पुलिस ने वकील की जेब से मोबाइल व करीब 57 हजार रुपये भी निकाल लिए थे। बात यही खत्म नहीं हुई। पुलिस ने वकील के विरूद्ध एक झूठा मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इस प्रकरण को लेकर वकील गत 16 सितम्बर से आंदोलनरत हैं।

आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेंकर वकील पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिल चुके है लेकिन पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर अपने कार्य की इतिश्री कर दी। आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई और वकील के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा निरस्त न होने से वकीलों में रोष व्याप्त है।

इस संबंध में गत 21 सितम्बर को जिला बार एसोसिएशन ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समित को अवगत कराया था और इस प्रकरण में सहयोग की मांग की थी। आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को वकील हड़ताल पर रहे।

वकीलों ने कलक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलिस कर्मियों के निलम्बन व वकील के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा निरस्त कराने की मांग को लेकर वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमेंद्र ढ़ाका, महामंत्री रामपाल शर्मा, दयानंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, रोहित त्यागी, गगन गौड़, नीरज, श्रीकांत धामा, जितेंद्र, जयंत, अनुराग खोखर, विवेक चौधरी, संजय व पवन शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img