Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

पूर्वा हवा से गिरा पारा, गर्मी @ 37.7 डिग्री सेल्सियस

  • सूरज की तपिश के साथ दिन निकलते ही बढ़ रही गर्मी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: मई माह में प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। सूरज की तपिश के चलते गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। हालांकि पारा बुधवार को पूर्वा हवा चलने के कारण गिरा है, लेकिन सूरज की तपिश का असर अच्छा खासा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों के विशेष सावधानी बरतनी होगी। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी चार से पांच दिन राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसलिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी और दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज करना होगा।

11 21

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार मई के महीने में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। इसलिए इस गर्मी में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अन्य वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मई के महीने में ही पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए इस प्रचंड गर्मी में बाहर निकलने से परहेज रखे और डी-हाइड्रेशन का शिकार होने से बचे। उन्होंने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। बदलाव होने पर ही लोगों को गर्मी से राहत महसूस होेगी।

बुधवार को राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 55 एवं न्यूनतम आर्द्रता 46 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह शांत तो शाम को आठ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंका गया। उधर, कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि किसानों को इस तपती और प्रचंड गर्मी में अपनी फसलों को बचाने के लिए सिंचाई नियमित रुप से करे और किसान अपनी फसल को इस गर्मी में झुलसने से बचाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img