Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliजलसे में धर्मगुरूओं ने दिया मोहब्बत से रहने का पैगाम

जलसे में धर्मगुरूओं ने दिया मोहब्बत से रहने का पैगाम

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: गांव इस्सोपुर खुरगान स्थित मदरसे में आयोजित हिन्दु मुस्लिम भाईचारा एकता जलसे के का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली व अन्य प्रदेशो से आये धर्मगुरूओ व नेताओ ने हिन्दु मुस्लिम एकता पर बल देते हुए आपस में भाईचारे के साथ रहने की अपील की।

मंगलवार को गांव इस्सोपुर खुरगान स्थित बडे मदरसे में हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में पहुंचे मुख्य अतिथि इमाम बोर्ड दिल्ली के चीफ डाक्टर उमेर हसन इलियासी ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न मजहब के अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते है।

सभी आपस में मिलजुल कर प्यार मोहब्बत के साथ रहे तो देश तरक्की करेगा। भरतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप ने कहा कि हम सबको आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। एक दूसरे के दुख दर्द को अपना समझ कर दूसरो की सहायता करनी चाहिए। जलसे का आयोजन ग्राम प्रधान असलम सहित अन्य ग्रामीणो ने किया था। इस अवसर पर कोरोना गाइड का पालन करते मास्क पहन कर सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जलसे को भाकियू (भानू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लियाकत प्रधान नियामु, राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कदम सिंह बालियान, राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत रंजन, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एएच खान आदि सभी वक्ताओं ने भी संबोधित कर हिन्दु-मुस्लिम एकता पर बल दिया। इस दौरान सीओ जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments