Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

फूल गोभी की अगेती खेती करने की विधि

KHETIBADI


फूल गोभी खास फसल है, जिसकी खेती साल भर की जा सकती है और बाजार में इसकी मांग भी लगातार बनी रहती है। अभी अगेती गोभी की खेती का सही समय है। भारत में फूल गोभी एक महत्वपूर्ण फसल है, जिसकी बुवाई जून-जुलाई में की जाती है और सितंबर-अक्टूबर में फसल तैयार हो जाती है। इसकी खेती में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अगेती बुवाई करते समय किस्मों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए कुछ किस्में विकसित की गई हैं, जैसे पूसा मेघना, जो सितंबर अंतिम से मध्य अक्टूबर तक तैयार होती है।

पूसा कार्तिक और पूसा अश्विन ये दोनों अक्टूबर में तैयार होती हैं। अगेती खेती के लिए पौध तैयार करते समय भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए जगह का चुनाव विशेष रूप से करना चाहिए , एक तो जलभराव वाली जगह ना हो और दूसरी कोई ऐसी जगह ना ले जहां पहले से कोई कीट या दीमक की समस्या हो।

जगह के चुनाव के बाद मृदा (यानी जमीन के ऊपर का हिस्सा) का उपचार करना जरूरी होता है, इसके लिए 3 प्रतिशत का कैप्टान का घोल बना कर उस जगह की ड्रेचिंग कर देनी चाहिए। अगर पूरी तरह से जैविक खेती करना चाहते हैं, तो लगभग 100 किलो गोबर की सड़ी खाद में एक किलो ट्राईकोडरमा मिलाकर सात-आठ दिन रखें, इसके बाद उसे खेत में मिलाकर अच्छे से जुताई कर लें। खेत की जुताई के बाद लगभग तीन से पांच मीटर लंबी और एक मीटर चौड़ी बेड बनाएं, जो 15-20 सेमी उठी होनी चाहिए और एक बेड से दूसरे बेड के बीच लगभग एक मीटर की दूरी हों। इससे जल निकासी और निराई-गुड़ाई में आसानी रहती है।

बीज बुवाई से पहले बीज उपचार करना जरूरी होता है, इसके लिए दो ग्राम बावस्टीन प्रति किलो बीज के दर से उपचारित करें। एक हेक्टेयर के लिए लगभग 600 से 750 ग्राम बीज की जरूरत होती है, बीज उपचार के बाद बेड के ऊपर बुवाई करें। पहले से तैयार बेड पर पाँच से सात सेमी दूरी पर एक से डेढ़ इंच की दूरी पर लाइन बनाएँ और उसी लाइन के अंदर बुवाई करें। बीज बोते समय ध्यान रखें, अगर ज्यादा बीज डालेंगे तो पौधे पास-पास उगेंगे और कमजोर रहेंगे।

एक हेक्टेयर की नर्सरी तैयार करने के लिए 30 से 40 बेड की जरूरत होती है। बीज बुवाई के बाद ऊपर से सूखी घास की मल्चिंग कर देते हैं, इसमें सुबह-शाम पानी डालते रहना चाहिए, तीन से चार दिनों में जर्मिनेशन शुरू हो जाता है। इसे धीरे-धीरे शाम के समय घास हटा दें और पानी डालें।

दो ग्राम बावस्टीन का घोल बनाकर छिड़काव करें और सात-आठ दिनों तक सुबह-शाम हल्की सिंचाई करते रहें। इसके सात-आठ दिनों बाद हल्की गुड़ाई करें, जिससे खरपतवार भी निकल जाएँगे। 40-45 दिनों में नर्सरी तैयार हो जाती है। इस दौरान ये ध्यान रखें कि जून-जुलाई के महीने में तेज गर्मी के साथ बारिश भी होती है, जिससे पौधे खराब हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें की नेट के अंदर ही नर्सरी तैयार हो।

श्रवण सिंह


janwani address 5

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img