Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

सावन की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ महानगर

  • 30 लाख की आबादी हलकान, कई जगह दो-दो फीट तक भर गया पानी
  • गली-मोहल्लों और मेन रोड पर हुआ भारी जलभराव, स्कूल से लौटे बच्चे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सावन की पहली बारिश में महानगर पानी-पानी हो गया। गली मोहल्लों से लेकर मेन सड़कों पर भारी जलभराव हुआ। कुछ जगह तो दो-दो फीट तक जलभराव हो गया। कई जगह जलभराव दुपहिया वाहन व कारें तक खराब हो गर्इं। अनेक क्षेत्रों में दुकानों व घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। महानगर की करीब 30 लाख की आबादी को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उधर, स्कूल व कालेजों से घर लौटने वाले छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी हुई।

सोमवार सुबह 11 बजे सावन के पहले दिन मेघ बरसने शुरू हुए। डेढ़ घंटे की बारिश में कभी बदरा फुहार बनकर गिरे, तो कभी मोटी बूंदे के रूप में बरसे। मिनटों में सिल्ट से अटे नालों ने दम तोड़ दिया। नालों का गंदा पानी गली मोहल्लों व सड़कों पर आ गया। मिनटों में शहर जलमग्न हो गया। खैरनगर, अहमद रोड, अमीर रोड, जली कोठी, निगार सिनेमा रोड, बुढ़ाना गेट, ईस्टर्न कचहरी रोड, छीपी टैंक, मिशन कंपाउंड, सोतीगंज, बेगमबाग, तिलक रोड, विजय नगर, थापरनगर, पटेल नगर, बच्चा पार्क, नगर निगम रोड, पूर्वा महावीर, मकबरा डिग्गी, मकबरा घोसियान, प्रेमपुरी, जैननगर, आनंदपुरी, दशमेश नगर, रेलवे रोड, रौनकपुरा, भटीपुरा, बागपत गेट, देहली गेट, कृष्णपुरी, बागड़ियान मोहल्ला, बागपत रोड, गुप्ता कालोनी, इस्लामनगर, साबुन गोदाम,

मलियाना, टीपी नगर, ईश्वरपुरी ब्रह्मपुरी, इंदिरा नगर, मास्टर कालोनी, गणेशपुरी, गौतमनगर, भगवतपुरा, खत्ता रोड, तारापुरी, श्याम नगर, नूर नगर, लिसाड़ी, फतेहउल्लाहपुर रोड, सिददीकनगर, लिसाड़ी गेट, प्रहलादनगर, राम बाग, आजाद रोड, गोला कुंआ, इस्लामाबाद, बुनकर नगर, कैलाशपुरी, जयदेवी नगर, नेहरू नगर, आर्यनगर, पुरानी मोहनपुरी, सुभाषनगर, सराय बहलीम, पोदीवाड़ा, इमलियान, हाशिमपुरा, पूर्वा अहिरान आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोग हलकान हुए। दिल्ली रोड पर डीएन कालेज के आसपास, फैज-ए-आम इंटर कालेज के पास और रामलीला ग्राउंड के आगे जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ार्इं। हापुड़ रोड पर रामबाग से लेकर शम्भूदास गेट के पास तक जलभराव हुआ। इसी तरह गढ़ रोड पर गांधी आश्रम के पास और वैशाली कालोनी के आगे पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। भैंसाली बस अड्डे और उसकी कार्यशाला में खूब जलभराव हुआ। यहां यात्रियों को गन्दे पानी के बीच से गुजरकर बसों में सवार होना पड़ा।

कैंट क्षेत्र भी हुआ जलमग्न

डेढ़ घंटे की बारिश से कैंट बोर्ड का अधिकांश क्षेत्र में तरणताल बन गया। लालकुर्ती जामुन मोहल्ला, बड़ा बाजार, छोटा बाजार में सड़कों पर जलभराव ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। सदर में रविन्द्रपुरी, अरविंदपुरी, रजबन में भी जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। रोडवेज से सनातन धर्म इंटर कालेज तक जाने वाली रोड और शहीद स्मारक से गुरुतेग बहादुर स्कूल जाने वाली रोड पर और सीएबी इंटर कालेज के आगे जलभराव होने से स्कूलों से लौटते समय बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैंट क्षेत्र में आयकर कार्यालय और सेंट्रल कस्टम एक्साइज कार्यालय में भी पानी भर गया।

बारिश निपटते ही चारों ओर लगा जाम

बारिश से सड़कों व गली मोहल्लों में जलभराव देख कुछ लोग वाहनों को लेकर सड़क खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करने लगे, जबकि जिन सड़कों पर कम पानी भरा था या पानी नहीं भरा, ऐसे रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई। इससे मेघदूत चौराहा, कोआॅपरेटिव बैंक चौराहा, बच्चा पार्क, सोतीगंज, घंटाघर, केसरगंज, खैरनगर चौराहे, बुढ़ाना गेट, निगार रोड, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट चौराहा, भूमिया का पुल, मेट्रो प्लाजा तिराहा, बागपत रोड, शारदा रोड पर घंटों जाम की समस्या बनी रही। हालांकि मेट्रो प्लाजा तिराहा, भूमिया का पुल चौराहा और हापुड़ अड्डा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस व थानों की पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

सरकारी दफ्तरों में भरा पानी

महानगर में नाले और नालियों की सफाई का दवा करने वाले नगर निगम के अधिकारियों को बारिश ने आईना दिखा दिया। नगर निगम के दफ्तर में जलभराव हुआ। महापौर के कैंप कार्यालय में भी चारों ओर पानी पानी नजर आया। एसएसपी आफिस, संयुक्त विकास आयुक्त, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के एक्सईएन दफ्तर, जिला महाप्रबंधक उद्योग में भी जलभराव से वहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना देहली गेट, थाना रेलवे रोड, थाना सिविल लाइन, थाना लिसाड़ी गेट, थाना ब्रह्मपुरी में नाले नालियों का गंदा पानी घंटों भरा रहा। यहां आने वाले फरियादियों को गंदे पानी के बीच से थाने में प्रवेश करना पड़ा।

पॉश कालोनियां जलमग्न

पॉश एरिया माने जाने वाले साकेत, सिविल लाइन में भी जलभराव हुआ। स्टेडियम की दुकानें में भी पानी भरने के साथ-साथ वहां रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कई विभागों के अधिकारियों की घरों के आगे पानी भर गया। पांडवनगर, माधवपुरम, शताब्दीनगर, श्रद्धापुरी, पल्लवपुरम आदि कालोनियों में भी जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img