Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरैपिड रेल के कार्य पर मेवला फ्लाईओवर हुआ बंद

रैपिड रेल के कार्य पर मेवला फ्लाईओवर हुआ बंद

- Advertisement -
  • देर रात किया गया वाहनों का रूट डायवर्जन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में मेट्रो का काम तेजी के चलते मंगलवार आधी रात से मेवला फ्लाई ओवर पूरी तरह बंद कर दिया गया। फ्लाई ओवर पर यातायात पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाते हुए दिल्ली रोड का रूट डायवर्जन किया गया।
बागपत रोड फुटबाल चोंक से मेवला फलाईओवर तक एलिवेटेड रैपिड रेल के कार्य के चलते टैÑफिक पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।

सभी दिल्ली की ओर से मेरठ आने वाले सभी वाहनों को बिजलीबंबा बाइपास से निकाला गया। देररात बडेÞ वाहनों को परतापुर तिराहे से बाइपास से भेजा गया। जिस कारण दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। टैÑफिक पुलिस ने खरखौदा मोड़ से रूट डायवर्जन कर जाम पर काबू पाया। रैपिड रेल के एलिवेटेड कार्य के लिए बागपत रोड स्थित फुटबाल चौक से मेवला फ्लाईओवर तक बड़ी मशीनें मंगलवार को लगाई गई। जाम न लगे इसके लिए टैÑफिक पुलिस ने मंगलवार को उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।

वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने से पूरे दिन वाहन स्वामी जाम से जूझते हुए परेशान रहे। मंगलवार रात ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली रोड पर वाहनों की अधिकता देखते हुए बड़े वाहनों को मेरठ अंदर जाने के लिए एंटी बंद कर दी, फिर भी दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। टैÑफिक पुलिस ने बड़े वाहनों को परतापुर बाइपास से जाने दिया और जाम की विभिषिका से बचने के लिए बड़े वाहनों को खरखौदा मोड़ से हापुड़ की ओर भेजा गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments