- मंगलवार की रात जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: कस्बा थानाभवन के मोहल्ला टंकी चौक निवासी मुकेश गर्ग (50) पुत्र तोताराम अपने दिव्यांग पुत्र शिवम को मंगलवार की रात करीब 11 बजे जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। शिवम हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मुकेश गर्ग शिवम को कांवड़ स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन में बैठाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा। मुकेश गर्ग अपने पुत्र शिवम को ट्रेन के डिब्बे में बैठा दिया। उसके बाद ट्रेन चलने लगी।
इसी दौरान ट्रेन के डिब्बे से बंधी कांवड़ से टकराकर मुकेश गर्ग अचानक गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथ और पैर कट गया। जीआरपी ने 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल में भेजा। लेकिन मुकेश गर्ग की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद सूचना पर शिवम भी टपरी रेलवे स्टेशन से वापस थानाभवन लौट आया। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।