Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

Meerut News: एमआईईटी में 26 मार्च से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘कोलाहल 2025’ का आगाज़

  • 28 मार्च को जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस होगी 

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत बाईपास स्थित एमआईईटी संस्थान में तीन दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव ‘कोलाहल 2025’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। मुख्य आयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने जानकारी दी कि इस वर्ष ‘कोलाहल’ का यह 14वां संस्करण होगा, जो 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक चलेगा।

डॉ. तोमर ने बताया कि तीनों दिन अलग-अलग थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। प्रथम दिन, 26 मार्च को म्यूजिकल गायन, स्वर संगम, फैशन शो और डीजे नाइट जैसे कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन, 27 मार्च को फॉक्सट्रॉट डांसिंग और बैटल ऑफ बैंड्स की रोमांचक प्रतियोगिताएं एवं मदारी बैंड की लाइव परफॉरमेंस होंगी।

समापन दिवस, 28 मार्च को, विभिन्न मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही रंगमंच नाटक और ओपन माइक जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी संगीत के लोकप्रिय सितारे जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस होगी, जिसमें वे अपने हिट गाने ‘बापू ज़मीदार’, ‘निकले करंट’, ‘गिटार सिखदा’, ‘तेरे लेई’, ‘कुड़ी तू पटाका’, ‘यार जट्ट दे’, ‘जट दे टिकने’ और ‘गब्बरू’ जैसे गीतों से समां बांधेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमआईईटी ग्रुप के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, डॉ. हनी तोमर, अखिल गौतम, छात्र कमेटी से शिवांश जिंदल, हर्षित गोयल, अभिषेक मिश्रा, अथर्व गुप्ता, दिव्यांशी दीक्षित और उत्कर्ष गर्ग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here