Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

रूसी टूरिस्ट से जानी में लाखों डालर की लूट

  • जानीखुर्द के गंगनहर पटरी इलाके में अंजाम दी गयी वारदात
  • दिल्ली से टैक्सी बुक कर निकला था ऋषिकेश के लिए ईवान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रूसी टूरिस्ट से जानीखुर्द थाना क्षेत्र के नहर पटरी इलाके में लाखों डालर लूटकर उन्हें जंगल में छोड़कर कैब चालक फरार हो गया। दुनिया भर में मुल्क की बदनामी का कारण बनने वाली इस घटना का शिकार हुए रूसी नागरिक ईवान घंटों जानी के जंगलों में इधर-उधर भटकता रहा। उसने कुछ लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन न तो वह हिंदी जानता था और न ही जिनसे वह मदद मांग रहा था वो न तो रशियन भाषा जानता था और न ही अंग्रेजी। करीब चार घंटे इधर-उधर भटकने के बाद वह किसी प्रकार थाना जानी तक पहुंचा। पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने एक गाड़ी कराकर उसको गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

ऋषिकेश था जाना

बताया गया है कि ईवान दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए कैब बुक कर चला था। उसका आठ दिन तक ऋषिकेश में रुकने का कार्यक्रम पहले से तय था। इसके लिए बाकायदा एक होटल में बुकिंग की गई थी। सुनने में आया है कि जिस कैब का ड्राइवर उसको लेकर चला था, जब वह जानी क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक उसने नहर पटरी की ओर गाड़ी मोड़ दी। ईवान को रास्तों की जानकारी थी ही नहीं। नहर पटरी पर काफी आगे जंगल में जाने पर आरोप है कि कैब चालक ने ईवान से मारपीट कर उससे इंडियन व रशियन करेंसी जिसको लाखों में बताया गया है लूट ली और वहीं जंगल में उसको छोड़कर फरार हो गया। लुटा पिटा ईवान काफी देर तक जंगल में इधर उधर भटकता रहा। करीब चार घंटे बाद वह किसी प्रकार थाना जानी पहुंचा।

26 2

एलआईयू अलर्ट

रूसी नागरिक से लूट की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को जैसे ही मिली तुरंत ही एलआईयू को भी अलर्ट कर दिया गया। आला पुलिस अधिकारियों ने जानी पुलिस को भी कार्रवाई को कहा। यह भी पता चला है कि काफी देर तक थाने में पूछताछ व जानकारी लेने के बाद जानी पुलिस ने ही ईवान के लिए दूसरी गाड़ी हायर कर उसको ऋषिकेस के लिए रवाना कर दिया।

लूट नहीं, भटका रास्ता

रूसी नागरिक के साथ कोई लूट नहीं हुई है। वह भोलाझाल पर उतर गया था। हिंदी व अंग्रेजी भाषा नहीं समझता था। काफी मशक्कत के बाद उसने बताया कि वह ऋषिकेश जाने के लिए निकला है। उस तक बात पहुंचने के लिए गुगल ट्रांसलेट से मदद ली गयी। उसकी मदद के लिए अपनी ओर से टैक्सी कराकर सुरक्षित ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है। लूट की बात निराधार है। -प्रांजल त्यागी, एसओ जानीखुर्द

सौरभ सुमन के फेसबुक पर हैकर्स का हमला

मेरठ: सदर क्षेत्र में रहने वाले कवि सौरभ सुमन के फेसबुक पर हैकर्स ने हमला किया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कट्टरपंथी हैकर्स ने हमला किया। इन दिनों बड़ी तादाद में राष्ट्रवाद की बात कहने वाले वक्ताओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर जिहाद का आतंक फैला हुआ है।
सौरभ सुमन के तीन पृष्ठ क्रमश: कवि सौरभ जैन सुमन, अमेरिकन किड्स साकेत एवं हिंदी साहित्य अकादमी को निशाना बनाते हुए हमजा खलील, हमदान खान एवं एंड्रू टी ने पेजेस के समस्त अधिकार सौरभ जैन सुमन के प्रोफाइल से डिलीट कर दिए गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर वो पेज दिख तो रहे थे, पर उनमें एडिट या पोस्ट करने का या उनको एक्सेस करने का कोई तरीका नहीं दिखा। उनकी पत्नी कवयित्री डा. अनामिका जैन अंबर ने दिल्ली की आईटी सॉल्यूशन कंपनी से संपर्क किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img