Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

गंगनहर में समाने से बची 15 लोगों से भरी मिनी बस

  • बेकाबू स्कार्पियों टक्कर मारकर हुई फरार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शुक्रवार की रात कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर बहादरपुर गांव के निकट तेज गति पर आ रही एक स्कार्पियो कार ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गई। अनियंत्रित हुई मिनी बस रेलिंग को तोड़ते हुए गंगनहर की ओर पलट गई। थोड़ी पानी में डूबी बस पेड़ में अटक गई।

हादसे के बाद बस में सवार परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सवारी को बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गनीमत रही कि बस पेड़ में अटक गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

13 34

दिल्ली के तेलीवाड़ा निवासी पवन पुत्र राकेश शुक्रवार को परिवार समेत मिनी बस में सवार होकर हरिद्वार कुंभ मेले में जा रहा था। बस में पवन उसकी पत्नी वर्षा, अमित कुमार, चारू समेत 15 लोग सवार थे। बस को दिल्ली का ही शंकरलाल चला रहा था।

रात को वह जैसे ही कांवड मार्ग गंगनहर पटरी पर बहादरपुर गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आॅवरटैक करके तेज गति पर आई एक स्कार्पियो कार ने बस में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक रुकने के बाद स्कार्पियो दौड़ाकर फरार हो गया। बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए गंगनहर की ओर जा पलटी। एक पलटा खाने के बाद बस छोटे पेड़ में अटक गई। यानी थोड़ी पानी में पहुंची बस को पेड़ ने थाम लिया।

हादसे क बाद परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस सवार परिवार को बाहर निकाला। हादसे में चालक शंकरलाल व बाकी अन्य लोगों को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि बस गंगनहर में नही गिरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे के चलते पटरी पर जाम की स्थिति बनी रही।

आगरा से मेरठ आ रही टूरिस्ट बस बनी आग का गोला

खरखौदा: शनिवार देर रात लगभग नौ बजे आगरा से मेरठ आ रही एक बस में फफूंडा बाइपास पर आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें उठता देख पीछे से आ रहे वाहन स्वामियों ने शोर मचाकर बस चालक को आग लगने की सूचना दी। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोककर रास्ता रोक दिया। वहीं, परतापुर फाय्र स्टेशन पहुंची तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक बस जलकर खत्म हो चुकी थी। वहीं, इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img