Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

बदमाशों ने जेवरात, नकदी समेत 10 लाख के माल पर किया हाथ साफ

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना में बीती रात बदमाशो में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए भाकियू (तोमर) नेता के घर से नकदी व जेवरातों समेत 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना में रह रहे भाकियू तोमर के पदाधिकारी शहजाद मलिक अपने परिवार के साथ रहता है। उसका परिवार बीती घर मे सोया हुआ था तभी रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपये की नगदी व घर मे रखे कीमती आभूषणों सहित लाखो रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब घर के मुखिया बाथरूम जाने के लिए उठे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा।

उन्होंने अंदर कमरे में जाकर देखा तो अंदर का हाल देखकर उनके पैरों की जमीन सरक गयी, जिसके पश्चात उन्होंने अपने बेटे शहाजद को आवाज देकर उठाया। घर के अंदर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। संदूक के अंदर से भी समान निकाल कर बाहर फेंका हुआ था।

02 1

घटना के पश्चात जब परिजनों ने अपने सामान व नगदी को देखा तो वह भी अपने स्थान से गायब मिली। वही घटना के संबंध में बीती रात्रि ही शहजाद द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी को राघवेंद्र सिंह चौहान को दी गयी जिस पर सूचना मिलने पर ही रात में ही घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली।

सुबह के समय पीड़ित परिजनों ने दोबारा से पहुंचे चौकी प्रभारी को अपने नुकसान के बारे में बताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है। घटना के संबंध में शहजाद ने बताया कि वह बीती रात्रि अपने यही नजदीक शाहबुद्दीन पुर रोड पर शादी में गया हुआ था।

वह शादी में से आकर सो गया। आधी रात के समय जब उसके पिता बाथरूम जाने के लिए उठे तो दरवाजा खुला हुआ था। कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था और घर मे रखे 6 लाख रुपये की नगदी सहित लाखो रुपये के आभूषण भी गायब मिल।

पैसों के संबंध में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने एक मकान बेचा था, जिसमें से घर पर 6 लाख रुपये नगद रखे हुए थे और 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण बनवाये थे, जो सभी गायब है। कुल 10-12 लाख रुपये की चोरी हमारे घर से हुई है। रात को ही हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, जिस पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने हमारे से सारी बात मालूम करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img