Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

बदमाशों ने सर्राफ का घर खंगाला, लाखों के जेवरात समेटे

  • सर्राफ का परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था राजस्थान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी में बदमाशों ने रविवार देर रात सर्राफ का घर खंगाल डाला। बदमाश घर में रखे 20 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गये। सर्राफ का परिवार राजस्थान शादी समारोह में शामिल होने गया था। घटना की जानकारी पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी की। उधर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो बदमाश वारदात के समय नजर आये हैं।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र शास्त्री की कोठी निवासी मुकेश शर्मा की शहर सराफा बाजार में ज्वेलरी की शॉप है। वह मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले हैं। राजस्थान में उनके परिवार के यहां शादी थी। वह और उनका पूरा परिवार राजस्थान में शादी समारोह में शामिल होने गया था। रविवार देर रात बदमाशों ने सर्राफ के घर का ताला तोड़ अंदर अलमारी में रखा 170 ग्राम सोने के जेवरात मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी व एलईडी चोरी कर ली।

04 24

बदमाश दूसरे कमरे में घुसे वहां रखा 50 ग्राम सोना भी समेट लिया और फरार हो गये। उधर, सोमवार सुबह मुकेश शर्मा का भाई अपने भाई के घर की तरफ गया तो वहां घर के ताले टूटे देखे। यह देख उसने मुकेश को घटना के बारे में जानकारी दी। उधर, सर्राफ के भाई ने ब्रहमपुरी पुलिस को चोरी की सूचना दे मौके पर बुलाया। ब्रह्मपुरी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से घटना की जानकारी की।

पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर कैमरे में दिखाई दिये। लाखों की चोरी की घटना में जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। उधर, सर्राफ घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के लिए राजस्थान से रवाना हो गये।

ब्रजविहार, गायत्री स्टेट में मकान के ताले तोड़े, लाखों का सामान चोरी

शहर में चोरी की घटनाएं रु कने का नाम नहीं ले रही। जिसके चलते चोर पुलिस पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं। परतापुर में चोरों ने दो स्थानों पर बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दोनों ही मकान से लाखों के जेवरात और हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गये।

परतापुर कुंडा रेलवे क्रासिंग के पास परचून की दुकान करने वाले केशव देव शर्मा कुछ दिनों से गायत्री स्टेट में अपने नव घर का निर्माण करा रहे हैं। जिसके चलते वह शाम के वक्त नये घर पर ताला लगाकर अपने पुराने मकान में आ जाते हैं। रविवार रात शाम के वक्त केशव अपने घर का ताला लगाकर पुराने घर पर आ गये थे। रविवार रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ अंदर से पत्थर काटने के औजार व मशीन और सबमर्सिबल का सामान चोरी कर लिया।

सोमवार की सुबह केशव अपने घर पर पहुंचे तो ताला टूटे देखा। यह देख वे अंदर पहुंचे तो वहां औजार और मशीन व सबमर्सिबल का सामान गायब था। उन्होंने थाना परतापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से जानकारी की। पीड़ित की ओंर से थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं, दूसरी घटना चोरों ने गगोल रोड स्थित ब्रजविहार में अंजाम दिया।

05 20

ब्रजविहार निवासी अंकित कुमार घाट पुलिस चौकी से चंद दूरी पर किराये के मकान पर रहते हैं। अंकित की पत्नी कपड़ों की सिलाई बुनाई का काम करती है। पति पत्नी दोनों किसी काम से सोमवार को बाहर गये थे। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर जा घुसे। उन्होंने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व घरेलू सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गये। पति पत्नी शाम को घर वापस लौटे तो ताला टूटा देख दंग रह गये।

उन्होंने चोरी की सूचना परतारपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से घटना की जानकारी की। पुलिस ने दोनों स्थानों पर हुई वारदात में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चोरों की तलाश की। पीड़ित परिवारों ने चोरी की घटनाओं की तहरीर परतापुर पुलिस को दी है। पुलिस घटनाओं के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने मे जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img