जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर चौकी इंचार्ज दरोगा मुनेश कुमार को पीछा करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। तीन बदमाश एक विवाह मंडप के बाहर कार में बैठे खुर्जा निवासी युवक से कार लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा करते हुए लिसाड़ी गेट में बदमाशों की घेराबंदी की। कार में जीपीएस लगा था। जब पुलिस को बदमाशों की लोकेशन कंकरखेड़ा मे मिली पुलिस ने घेराबंदी की उनसे मुठभेड़ हो गईं।
Video Player
00:00
00:00
इस दौरान एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो दूसरे बदमाश ने दारोगा मुनेश को गोली मार दी। दारोगा को सीने में गोली लगने से वह वहीं पर गिर गया। बदमाश मौक़े से फरार हो गए। दारोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ से दरोगा को गाज़ियाबाद रेफेर कर दिया गया। तीनो बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है।