जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारेह में भाग लेने के लिए कई बॉलीवुड सितारे आए। जिसमें से एक है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर। अब हाल ही में दोनों का एक वीडियों काफी वायरल हो रहा। इसमें एक्टर अपनी पत्नी को भीड़ से बचाते हुए दिखाई दिए।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ये वीडियो उस दौरान का है जब कपल मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अंदर गया था। इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ नजर आ रही हैं। रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को इसी भीड़ से बचाते हुए नजर आए। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक्टर की तारीफ करता हुआ नजर आया।
बता दे इस वीडियो के वायरल होने के बाद रणबीर कपूर की जमकर तारीफ हो रही है। रणबीर कपूर को लोग बेस्ट पति बता रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘सबको रणबीर कपूर जैसा पति मिलना चाहिए।’ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इस वायरल वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।