जनवाणी संवाददाता |
लोनी: शहर विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर भू माफियाओं के खिलाफ गरजे। जहां उन्होंने लोनी बलराम नगर चकबंदी कॉलोनी के पास श्मशान घाट की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने की बात सुनते ही मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए लोनी तहसीलदार सहित लोनी पटवारी व पुलिस प्रशासन एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी श्मशान घाट की जमीन की चारों ओर की बाउंड्री कराकर जल्द भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने की बात कही। अधिकारियों ने नंदकिशोर विधायक को दिया कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा है कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
लोनी में जहां भी सरकारी भूमि पर भु माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। उन सभी जगहों को कब्जा मुक्त करा कर उनकी तारबंदी कर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लोनी पुलिस प्रशासन तैयारी कर रहा है। जल्द सभी भू माफिया जेल की सलाखों के पीछे होंगे।