जनवाणी संवाददाता |
गंगोह: विधायक किरत सिंह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिले। विधायक लखनऊ में सरकार के मंत्रियों से मिलकर लगातार विकास योजनाओ को लाने का प्रयास कर रहे हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधायक किरत सिंह ने बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए विधानसभा अन्तर्गत कान्हा उपवन गौशाला निर्माण कराने की मांग की। मुख्यमंत्री के सौंपे गये मांग पत्र में विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा अन्तर्गत ब्लाक नानौता की ग्राम पंचायत ठसका राजपूत में लगभग 1100 बीघा जमीन उपलब्ध है, जिसमें कान्हा उपवन गौशाला निर्माण कराने से बेसहारा गोवंश रह सकेंगें और उनकी चारे की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
इसके अलावा विधायक ने विधानसभा के दोनों गंगोह व नानौता ब्लाकों में लडकियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी समस्याओं को देखते हुए राजकीय कन्या डिग्री कालेज निर्माण करने की मांग की है। सीएम योगी ने विधायक को उनकी जनहितैषी मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।