Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

एमएलसी चुनाव: मतदान आज, पोलिंग पार्टियां रवाना

  • जनपद में 17 मतदान केन्द्र, कुल 1678 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
  • आईटीआई साकेत से पोलिंग पार्टियां मतपेटियां लेकर रवाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को आईटीआई कॉलेज से पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस पूरी व्यवस्था में लगी हुई थी। डीएम ने खुद पहुंचकर व्यवस्था देखी। इस चुनाव में जनपद के बीडीसी सदस्य, प्रधान, पार्षद और जिला पंचायत सदस्य वोटिंग करेंगे।

मतदान के लिए शाम को ही मतपेटिया लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। पुलिस फोर्स मतदान केन्द्रों पर भारी मात्रा में तैनात की गई हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो। भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज और रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा के बीच मुख्य मुकाबला हैं। दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी थी। आईटीआई कॉलेज में सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को जिम्मेदारी के साथ चुनाव सामग्री बांटने का कार्य किया जा रहा था।

तमाम प्रशासनिक अफसर इसी में जुटे थे। आईटीआई साकेत से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई, जिसमें 34 मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान शनिवार सुबह से चालू होगा। आज आईटीआई साकेत से पोलिंग पार्टियां रवाना हुयी। जनपद मे 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें कुल 1678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर और आईजी ने ली तैयारियों की जानकारी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन के संबंध में जनपद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ एवं बागपत में की गई तैयारियों की जानकारी कमिश्नर व आईजी ने ली। मतदान केंद्रों को पृथक-पृथक जोन एवं सेक्टर में विभाजित करते हुए मतदान केंद्रों पर उचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं। मतदान के लिए जनपद मेरठ में कुल 17 केन्द्रों, जनपद बागपत में 8 केन्द्रों, जनपद हापुड़ में सात केन्द्रों एवं जनपद गाजियाबाद में 11 केन्द्रों पर मतदान किया जायेगा। इस प्रकार मंडल में कुल 43 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

आठ बजे से आरंभ होगा मतदान

मतदान आरंभ सभी केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।

डीएम ने किया मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण

34 मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान आज व मतगणना 12 अप्रैल को होगी। मतगणना कताई मिल परतापुर में संपन्न होगी। जनपद मेरठ में मतदान 17 मतदान केन्द्रों में होगा जिसमें 1678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आज जिलाधिकारी के. बालाजी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि विभिन्न पहलुओं पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img